‘दे दे प्यार दे’ ने पहले दिन की उम्मीद से कम कमाई, अजय देवगन पर भारी तब्बू
By: Geeta Sat, 18 May 2019 4:25:04
गत गुरुवार को पेड प्रीव्यू के जरिये बॉक्स ऑफिस पर उतरी अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह अभिनीत फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ ने शुक्रवार से सिनेमाघरों में रेगूलर प्रदर्शन शुरू किया। इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस को उम्मीद थी कि यह पहले दिन लगभग 10 से 12 करोड़ के मध्य कारोबार करने में सफल होगी लेकिन ‘दे दे प्यार दे’ अपनी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10.41 करोड़ का कारोबार किया है, जिसमें गुरुवार के पेड प्रीव्यू का कलेक्शन भी शामिल है।
#DeDePyaarDe picked up towards evening after a dull start... Occupancy was higher in evening/night shows... Strong reports should ensure a turnaround on Day 2 and 3... Fri ₹ 10.41 cr [incl Thu previews]. India biz. #DDPD
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 18, 2019
पहले दिन के आंकड़ों की जानकारी देते हुए तरण ने ट्वीट करके लिखा है कि खराब शुरुआत होने के बावजूद भी इस फिल्म की कमाई में शाम को उछाल आई है। शाम और रात के शो में ऑक्यूपेंसी आकड़े काफी शानदार रहे है। इसी के साथ ही तरण ने ये खुलासा भी किया है कि दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में और भी अधिक उछाल देखने को मिल सकता है। फिल्म ने शुक्रवार को 10.41 करोड़ की कमाई कर डाली है। इस कलेक्शन में गुरुवार के पेड प्रीव्यू के आंकड़ें भी मिले हुए हैं।
‘दे दे प्यार दे’ की कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द गिर्द घूमती है, जोकि अपनी व्यक्तिगत जिन्दगी की वजह से काफी कन्फ्यूज है। आकिव अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय के अपोजिट रकुल प्रीत सिंह और तब्बू जैसी हसीनाएं नजर आई है। फिल्म में आलोकनाथ, जावेद जाफरी और जिम्मी शेरगिल जैसे सितारे है। पूरी फिल्म में तब्बू ने अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह पर बाजी मारी है। उन्होंने जिस कॉमिक अंदाज में इस किरदार को जिया है वह तारीफ के काबिल है। हालांकि अजय देवगन ने भी कई जगह दर्शकों को अपनी टाइमिंग से हंसाया है। वे पहले भी कई कॉमेडी फिल्मों में काम कर चुके हैं जिसके चलते सहजता से चलते हुए उन्होंने अपने किरदार को अभिव्यक्त किया है।