'रेड' का नया पोस्टर आउट, टफ लुक में नजर आए अजय देवगन

By: Priyanka Maheshwari Sat, 17 Feb 2018 1:50:13

'रेड' का नया पोस्टर आउट, टफ लुक में नजर आए अजय देवगन

अजय देवगन की फिल्म 'रेड' का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर में अजय देवगन टफ लुक में नजर आ रहे हैं। पोस्टर रिलीज के साथ कैप्शन में लिखा गया- हीरो हमेशा यूनिफॉर्म में नहीं आते। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है। फैंस को अजय देवगन की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

कुछ दिन पहले फिल्म का ट्रेलर भी आया था। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। 'रेड' एक एक्शन फिल्म है। इस फिल्म में इलियाना डीक्रूज और सौरभ शुक्ला मुख्य किरदार में होंगे। फिल्म का डायरेक्शन राज कुमार गुप्ता ने किया है। फिल्म में अजय देवगन एक इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं।

फिल्म में अजय देवगन दूसरी बार इलियाना के साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दर्शक इन दोनों की केमेस्ट्री फिल्म ‘बादशाहो’ में देख चुके हैं। हालांकि यह फिल्म उतनी नहीं चली थी लेकिन अजय की एक्टिंग और इलियाना के साथ उनकी केमेस्ट्री खूब पसंद की गई थी। बता दें, फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, कुमार मंगत और अभिषेक पाठक ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है। यह फिल्म 16 मार्च 2018 को रिलीज हो रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com