‘टोटल धमाल’ का टीजर जारी, अरसे बाद रंग में दिखे जॉनी लीवर

By: Geeta Sat, 09 Feb 2019 08:08:32

‘टोटल धमाल’ का टीजर जारी, अरसे बाद रंग में दिखे जॉनी लीवर

आगामी 22 फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही निर्माता अभिनेता इन्द्र कुमार और अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal Teaser)’ का टीजर जारी किया गया है। अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस टीजर को शेयर किया है। उन्होंने इसके लिए लिखा है—क्या आपके पास ऐसा हैलीकॉप्टर है—अजय देवगन (Ajay Devgn) इस कैप्शन को इसलिए लिखा है क्योंकि टीजर में इसी से सम्बन्धित कलाकार कॉमेडी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टीजर को हेलिकॉटर प्रोमो के नाम से जारी किया गया है। इस टीजर में जॉनी लीवर (Johny Lever) के अभिनय को देखकर दर्शक हंसने लगते हैं।

गौरतलब है कि 21 जनवरी को इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों ने बहुत पसन्द किया था। इस फिल्म के जारी हुए पोस्टरों को भी दर्शकों ने पसन्द किया है। साथ ही इसके पहले गीत ‘पैसा ये पैसा’ को भी दर्शकों ने बहुत पसन्द किया है। इन दिनों यह गीत विभिन्न एफएम चैनलों पर चार्ट बूस्टर हो रहा है। फिल्म के साथ अजय देवगन निर्माता के साथ-साथ अभिनेता के तौर पर भी जुड़े हुए हैं। उनके अतिरिक्त फिल्म में माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, संजय मिश्रा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का कथानक खजाने को लेकर जिसे पाने के लिए सभी किरदारों को जंगल के एडवेंचर से गुजरना पड़ता है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com