'रेड', दमदार पोस्टर के बाद अब धमाकेदार ट्रेलर, देखे

By: Sandeep Gupta Tue, 06 Feb 2018 2:57:12

'रेड', दमदार पोस्टर के बाद अब धमाकेदार ट्रेलर, देखे

अजय देवगन एक बार फिर से ईमानदार पुलिस ऑफिसर के बाद अब एक ईमानदार इनकम टैक्स अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 1980 में यूपी के एक हाई-प्रोफाइल केस पर आधारित है। यह केस उस वक्त काफी चर्चित रहा था। फिल्म का पहला पोस्टर आज सुबह ही रिलीज़ किया गया था, वही अब फिल्म का ट्रेलर भी सामने आ गया है। 'रेड' के ट्रेलर में अजय काफी दमदार नजर आ रहे हैं। इस फिल्‍म में अजय देवगन के साथ एक बार फिर इलियाना डिक्रूज की जोड़ी नजर आ रही है।

ट्रेलर में अजय देवगन लखनऊ के डेप्युटी कमिश्नर के एक बेहद कड़क और उसूलों वाले अधिकारी के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस‍ फिल्‍म में अजय देवगन के सामने खड़े नजर आएंगे एक्‍टर सौरभ शुक्‍ला, जो काफी सशक्‍त विलेन नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि अजय देगवन इलाके के बाहुबली के घर रेड डालने जाते हैं। उन्‍हें काफी सतर्क किया जाता है कि वह बड़ा आदमी है और उसपर हाथ डालना सही नहीं है। अजय एक डायलॉग में कहते हैं, '7 साल में मेरे 49 ट्रांसफर हुआ है, जब तक 50वां नहीं हो जाता, इस रूल की आदल डाल लो।' आप भी देखें फिल्‍म 'रेड' का यह धमाकेदार ट्रेलर।

इस फिल्म को प्रड्यूस कर रहे हैं भूषण कुमार, कृषण कुमार, कुमार मंगत और अभिषेक पाठक और निर्देशित किया है राज कुमार गुप्ता ने। यह फिल्म 16 मार्च 2018 को रिलीज़ हो रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com