'अय्यारी' को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, 16 फरवरी को होगी रिलीज

By: Sandeep Gupta Wed, 07 Feb 2018 3:11:40

'अय्यारी' को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, 16 फरवरी को होगी रिलीज

'अय्यारी' के फिल्म निर्माताओं को सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) से हरी झंडी मिल गई है। यह फिल्म 16 फरवरी को रिलीज होगी। इससे पहले यह फिल्म 'पैडमैन' के साथ शुक्रवार को रिलीज होने वाली थी।

निमार्ताओं की ओर से जारी किए गए एक बयान के मुताबिक, सीबीएफसी द्वारा फिल्म की समीक्षा करने के बाद, सेंसर बोर्ड के निर्देश पर पिछले सप्ताह रक्षा मंत्रालय को 'अय्यारी' दिखाई गई थी।

स्क्रीनिंग के बाद फिल्म में कुछ संशोधनों की मांग की गई थी, जिसके बाद सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने मंगलवार को फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट दे दिया।

फिल्म निर्देशक नीरज पांडे ने ट्विटर पर सेंसर प्रमाण पत्र की तस्वीर साझा की।

पांडे ने लिखा, "आखिरकार, यह मिल गया। 'अय्यारी' के लिए रास्ता साफ। सीबीएफसी इंडिया को धन्यवाद। एमओडी को धन्यवाद। 16 फरवरी को आपके करीबी सिनेमाघरों में मिलते हैं।"

सेना की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी सेना के अधिकारी की भूमिका में हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com