‘अय्यारी’ पर भारी रही ‘ब्लैक पैंथर’, स्वीटी ने रोका

By: Priyanka Maheshwari Tue, 27 Feb 2018 11:20:08

‘अय्यारी’ पर भारी रही ‘ब्लैक पैंथर’, स्वीटी ने रोका

16 फरवरी को प्रदर्शित हुई नीरज पांडेे की फिल्म 'अय्यारी' को हॉलीवुड फिल्म 'ब्लैक पैंथर' से कड़ा मुकाबला मिला, जिसके कारण यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई। सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत अय्यारी वर्ष की पहली बड़ी असफल फिल्म रही है। इसने एक सप्ताह में मात्र 17 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की। वहीं दूसरी ओर हॉलीवुड फिल्म ब्लैक पैंथर ने बॉक्स ऑफिस पर 39 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की।

bollywood,aiyaary,black panther,sonu ke titu ki sweety,bollwood news,box office ,अय्यारी,ब्लैक पैंथर,सोनू के टीटू की स्वीटी,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़

वेबसाइड बॉक्स ऑफिस मोजो की रिपोर्ट के मुताबिक हॉलीवुड की इस सुपर हीरो फिल्म ने तीन दिनों के भीतर 192 मिलियन डॉलर, तकरीबन 1240 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अब तक इस फिल्म ने भारत में 39 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

bollywood,aiyaary,black panther,sonu ke titu ki sweety,bollwood news,box office ,अय्यारी,ब्लैक पैंथर,सोनू के टीटू की स्वीटी,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़

इस फिल्म की सफलता को इस सप्ताह प्रदर्शित हुई सोनू के टीटू की स्वीटी ने रोकने में कामयाबी प्राप्त की है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पाँच दिन में 40 करोड़ का कारोबार करने में सफल हुई है। उम्मीद की जा रही है यह एक सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो जाएगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com