प्‍लास्‍ट‍िक सर्जरी वाले सवाल पर ऐश्वर्या ने तोड़ी चुप्पी, कहा - 'किसी से कुछ छिपा नहीं है...'

By: Priyanka Maheshwari Tue, 14 Aug 2018 08:33:22

प्‍लास्‍ट‍िक सर्जरी वाले सवाल पर ऐश्वर्या ने तोड़ी चुप्पी, कहा - 'किसी से कुछ छिपा नहीं है...'

दुनिया में ऐश्वर्या राय की खूबसूरती को कोई टक्कर नहीं दे सकता है। करण जौहर के चैट शो पर जब इमरान हाशमी ने ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन को प्‍लास्‍ट‍िक कहा था, तो सभी हैरान हो गए थे। लेकिन इस बात की भी खूब चर्चा होती है क‍ि ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने अपने करियर के शुरुआती दौर में प्‍लास्‍ट‍िक सर्जरी करवाई थी।

वैसे ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने ऐसा किया था या नहीं, इस बारे में कोई नहीं जानता है। लेकिन हाल ही में इंड‍ियन एक्‍सप्रेस को द‍िए गए इंटरव्‍यू में ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने कॉस्‍मेट‍िक सर्जरी कराने पर बयान द‍िया है। ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा कि इस दौर में कुछ भी किसी से छिपा नहीं रहता है। वैसे भी ये अपनी चॉइस है कि हम अपने लिए क्या प्लान करते हैं।

bollywood,aishwarya rai,plastic surgery ,बॉलीवुड,ऐश्वर्या राय,प्लास्टिक सर्जरी

ऐसे ही हेयर कलर पर भी ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने कहा क‍ि 20 साल पहले वह इसके बारे में नहीं सोचती थीं क्‍योंकि उनके बाल कुदरती तौर पर ब्राउन हैं और उनमें स्‍ट्रीक्‍स भी नजर आती हैं। लेकिन एक ब्रैंड एंडोर्समेंट के बाद जब उन्‍होंने इसे ट्राई किया जो ये उनके रुटीन में शामिल हो गया।

ऐश ने अपनी डाइट के बारे में भी खुलकर बात की। ऐश कहती हैं कि उन्होंने कभी डाइट प्लान आजमाया ही नहीं। कुछ लोगों को इसकी जरूरत रहती है लेकिन बेहतर होगा कि वे पूरी जानकारी के साथ इसे फॉलो करें। बाकी किसी को सलाह देने का मेरा काम नहीं है। ऐसे ही डाइट सप्‍ल‍िमेंट्स पर भी है कि इनको लेने से पहले इससे जुड़ी सभी बातें जानना जरूरी है।

bollywood,aishwarya rai,plastic surgery ,बॉलीवुड,ऐश्वर्या राय,प्लास्टिक सर्जरी

वहीं जहां तक काम की बात है तो ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने क्‍यों बड़े बैनरों की फ‍िल्‍में साइन नहीं कीं ! उनका कहना है कि वह अपना काम एंजॉय करना चाहती हैं ना क‍ि बैनर गेम में उनको उलझना है। ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन को अगर ऐसे में कम मूवीज भी मिलती हैं, तो भी वह उसमें खुश हैं !

बता दें कि ऐश की हाल ही में फिल्म 'फन्ने खां' रिलीज हुई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com