‘फन्ने खां’ का फर्स्ट लुक जारी, बेहद कूल और बिंदास अंदाज में नजर आईं ऐश्वर्या राय

By: Priyanka Maheshwari Wed, 14 Feb 2018 2:21:31

‘फन्ने खां’ का फर्स्ट लुक जारी, बेहद कूल और बिंदास अंदाज में नजर आईं ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय बच्चन की आनेवाली फिल्म ‘फन्ने खान’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वही हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। इससे पहले ‘फन्ने खां’ का ऑफिशियल लोगो रिलीज किया गया था। ‘फन्ने खां’में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव लीड रोल में मौजूद हैं। इन दिनों ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर और राजकुमार राव तीनों ‘फन्ने खां’ शूटिंग में व्यस्त हैं।

‘फन्ने खां’ से ऐश्वर्या राय बच्चन का फर्स्ट लुक वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज किया गया है। ‘फन्ने खां’ के फर्स्ट लुख पोस्टर में ऐश्वर्या राय बच्चन काफी कूल नजर आ रही है। ब्लैक टॉप और उस पर जैकेट पहने हाथों में पर्स लटकाए और राउड स्टाइलिश सनग्लासेज पहने ऐश्वर्या राय बच्चन काफी हॉट और खूबसूरत लग रही हैं। फिल्म फन्ने खां से ऐश्वर्या राय के फर्स्ट लुक को करियार्ज एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल ट्विटर पेज पर शेयर किया गया है।

वही मीडिया में आई लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में ऐश्वर्या एक गायक का किरदार निभा रही हैं। इसी के साथ इस फिल्म में अपने लुक्स को लेकर ऐश्वर्या किसी भी तरह का कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहती थी। इसलिए इस प्रोजेक्ट के लिए ऐश्वर्या को स्टाइल करने के लिए खासतौर पर मनीष मल्होत्रा से मदद ली जा रही है।

आपको बता दें कि इस फिल्म में ऐश्वर्या अनिल कपूर और राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है। ये फिल्म 15 जून, 2018 को रिलीज हो रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com