शाहिद कपूर फिर से बने पापा, अब यह एक्ट्रेस भी फिर से बनना चाहती हैं मां!, वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Tue, 11 Sept 2018 8:11:41

शाहिद कपूर फिर से बने पापा, अब यह एक्ट्रेस भी फिर से बनना चाहती हैं मां!, वीडियो

बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर Shahid Kapoor एक बार फिर पापा बने हैं। शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत Mira Rajput ने एक बेटे को जन्म दिया। शाहिद के फैंस ने उनकों ढेर सारी शुभकामनाएं दी। अभी उनके फैंस इस खुशी को पचा ही रहे थे कि अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड की एक और सेलीब्रिटी दूसरे बच्‍चे की प्‍लानिंग कर रही है। जी हां, हम बात कर रहे हैं करीना कपूर की जो अब जल्‍द ही अपने दूसरे बच्‍चे की प्‍लानिंग कर रही हैं। इस बात का खुलासा खुद करीना ने एक इंटरव्‍यू के दौरान किया है। करीना कपूर Kareena Kapoor और सैफ अली खान Saif Ali Khan जल्‍द ही अपने दूसरे बच्‍चे की भी प्‍लानिंग करने जा रहे हैं।

करीना और सैफ का बेटा तैमूर पहले से ही बॉलीवुड का फेवरेट स्‍टार किड है, जिसकी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर अक्‍सर छायी रहती हैं। हाल ही में जी टीवी के टॉक शो 'स्‍टारी नाइट्स' में बात करते हुए करीना ने कहा कि वह अपने परिवार को आगे बढ़ाने की प्‍लानिंग कर रही हैं। हालांकि इस शो में करीना की बेस्‍टफ्रेंड अमृता अरोड़ा भी उनके साथ थीं लेकिन अमृता को करीना का यह आइडिया ज्‍यादा पसंद नहीं आया। जब करीना से उनके अगले बच्‍चे के बारे में पूछा गया तो करीना ने कहा कि दो साल में वह प्‍लान करेंगी। करीना के ये कहने के बाद मजाक करते हुए अमृता ने कहा कि अगर करीना फिर से बच्‍चे की कोई प्‍लानिंग करे तो इसके बारे में पहले ही उन्‍हें बता दे ताकि वह देश छोड़कर चली जाए।

bollywood,Kareena Kapoor,shahid kapoor,saif ali khan ,बॉलीवुड,करीना कपूर,शाहिद कपूर,सैफ अली खान

अब ये तो करीना ही बताएंगी कि उनकी क्‍या प्‍लानिंग है। बता दें कि करीना जल्‍द ही करण जौहर की फिल्‍म 'तख्‍त' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्‍म में करीना कपूर के साथ रणवीर सिंह की जोड़ी नजर आएगी। इसके अलावा हाल ही में खबर आई है कि करीना जल्‍द ही एक वुमेन सेंट्रिक ब्‍लैक कॉमेडी फिल्‍म का भी हिस्‍सा बनने जा रही हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com