‘रेस-3’ के तुरन्त बाद ‘दबंग-3’, दिसम्बर में प्रदर्शित

By: Priyanka Maheshwari Mon, 09 Apr 2018 5:33:52

‘रेस-3’ के तुरन्त बाद ‘दबंग-3’, दिसम्बर में प्रदर्शित

सलमान खान अपने प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म ‘रेस-3’ के शेष बचे हुए काम को इस माह के अंत तक पूरा कर लेंगे और उसके बाद वे तुरन्त ही अपने भाई अरबाज खान के प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म ‘दबंग-3’ की शूटिंग शुरू करेंगे। बताया जा रहा है कि सलमान खान को रेस-3 के एक गीत और कुछ दृश्यों की शूटिंग मुम्बई में ही करनी है जो संभवत: इस महीने की 15 तारीख से शुरू होगी।
‘दबंग-3’ सलमान खान का अगला प्रोजेक्ट है, जिसे वे मई माह में शुरू करेंगे और सितम्बर तक इसकी शूटिंग पूरी हो जाने के बाद दिसम्बर में इसे प्रदर्शित किया जाएगा। इस बार इस फिल्म का निर्देशक प्रभु देवा करने जा रहे हैं जिन्होंने सलमान खान के करियर को अपनी फिल्म ‘वांटेड’ के जरिये एक नई दिशा दी थी।

bollywood,Salman Khan,race 3,race 3 movie,race 3 films,download race 3,race 3 songs,dabangg 3,dabangg 3 movie,dabangg 3 songs,download dabangg 3 ,बॉलीवुड,सलमान खान,रेस 3,दबंग-3

‘दबंग-3’ सफल सीरीज का तीसरा भाग है। इसके पहले भाग को अभिषेक कश्यप ने निर्देशित किया था और दूसरा भाग अरबाज खान ने निर्देशित किया। पहले तीसरे भाग को अरबाज खान निर्देशित करने वाले थे लेकिन फिर सलमान की सलाह पर उन्होंने इस फिल्म की जिम्मेदारी प्रभु देवा को सौंपी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com