जुड़वा-2 के हिट होतें ही वरुण मांगने लगे इतनी फीस, क्या हर फिल्म होगी 100 करोड़ी!

By: Geeta Sun, 28 Jan 2018 08:59:31

जुड़वा-2 के हिट होतें ही वरुण मांगने लगे इतनी फीस, क्या हर फिल्म होगी 100 करोड़ी!

गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर 2 सौ करोड़ी फिल्में बद्रीनाथ की दुल्हनिया और जुड़वा-2 देने वाले वरुण धवन ने अपनी फीस में अचानक से दोगुनी बढ़ोतरी कर दी है। पहले जहाँ वे एक फिल्म के लिए 12 से 15 करोड़ की मांग करते थे अब वे 25 करोड़ से कम किसी फिल्म को साइन नहीं कर रहे हैं।

करण जौहर के बैनर तले बनी स्टूडेंट ऑफ द ईयर से शुरूआत करने वाले वरुण धवन को शुरूआत में 4 से 5 करोड़ मिला करते थे लेकिन उन्होंने लगातार 8 हिट, सुपर हिट फिल्मेें देकर स्वयं को बॉलीवुड के बड़े सितारों में शामिल करवा लिया है। उनकी अब तक प्रदर्शित सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की है। अब तक उनकी जितनी फिल्में प्रदर्शित हुई हैं उनमें से बद्रीनाथ की दुल्हनिया, एबीसीडी-2 और जुड़वा-2 ऐसी हैं, जिन्होंने 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। जुड़वा-2 गत वर्ष की तीसरी सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com