'हेट स्टोरी 4' के इस डायलॉग के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को मिली जान से मारने की धमकी

By: Priyanka Maheshwari Mon, 05 Mar 2018 1:49:06

'हेट स्टोरी 4' के इस डायलॉग के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को मिली जान से मारने की धमकी

अपनी हॉटनेस के कारण पहचानी जाने वाली उर्वशी रौतेला इस समय बहुत बड़ी मुश्किल में पड़ गई हैं। फिल्म 'हेट स्टोरी 4' के एक डायलॉग को लेकर पिछले कुछ दिनों से उनको जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। मीडिया की खबरों में बताया जा रहा है कि ‘हेट स्टोरी 4’ के ट्रेलर में महाभारत के एक चरित्र द्रौपदी पर संवाद रखा गया है, जिसकी वजह से उर्वशी को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। जो लोग उर्वशी को ऐसी धमकियां दे रहे हैं, उनका कहना है कि फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ में द्रौपदी का अपमान किया जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर में उर्वशी कहती हुई दिखती हैं कि, ‘द्रौपदी के तो 5 पांडव थे, यहां तो केवल 2 हैं।’

आपको बता दें कि फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ में उर्वशी रौतेला एक दम बोल्ड अंदाज में नजर आने वाली हैं। फिल्म में उनके साथ कलाकार करण वाही, विवान भटेना और गुलशन ग्रोवर जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। फिल्म 'हेट स्टोरी 4' अब 2 मार्च की जगह 9 मार्च की रिलीज की जाएगी। यह फिल्म 'हेट स्टोरी' सीरीज की चौथी फिल्म है। इससे पहले 'हेट स्टोरी' के तीनों पार्ट दर्शकों ने बेहद पसंद किए हैं। इस फिल्म से एक्ट्रेस इहाना ढिल्लन बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं जिन्हें 'डैडी कूल मूंडे फूल' और 'टाइगर' के लिए पहचाना जाता है। इसके अलावा फिल्म में करण वाही, उर्वशी रौतेला, सूरज पंचोली और गुरमीत चौधरी अहम किरदारों में नजर आएंगे। करण वाही इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com