तापसी पन्नू की फिल्म 'दिल जंगली’ का नया पोस्टर जारी, बदल गई रिलीज डेट

By: Priyanka Maheshwari Tue, 27 Feb 2018 5:56:28

तापसी पन्नू की फिल्म 'दिल जंगली’ का नया पोस्टर जारी, बदल गई रिलीज डेट

बॉलीवुड एक्टर्स तापसी पन्नू और साकिब सलीम की अपकमिंग फिल्म दिल जंगली का नया पोस्टर रिलीज हुआ हैं। साथ ही इसकी रिलीज डेट भी बदल गई है। अपनी आगामी फिल्म 'दिल जंगली' रिलीज होने का इंतजार कर रहीं अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि कोरोली नायर का उनका किरदान उनके स्वभाव के विपरीत है। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए तापसी ने कहा, "मैंने दिल्ली की एक लड़की का किरदार निभाया है, लेकिन दिल्ली की लड़की होने के बावजूद यह मुझसे बिल्कुल अलग है। मेरा दिल्ली की लड़की का किरदार या आज तक आपने फिल्मों में जितनी भी दिल्ली की लड़की के किरदार देखे हैं, यह उससे अलग है।"

उन्होंने कहा, "मैंने एक करोड़पति की बेटी का किरदार निभाया है, जो एलिस इन वंडरलैंड की तरह है जिसे वास्तविकता नहीं पता है। उसे लगता है कि उसकी जिंदगी में सब खुश हैं।"

वही फिल्म के नए पोस्टर की बात की जाए तो इसमें तापसी और साकिब की कॉलेज लाइफ में मस्ती भरे पल को एंजॉय करते दिख रहे हैं तो दूसरी तरफ उनकी कॉलेज के बाद की जिंदगी दिख रही हैं। 9 मार्च को रिलीज हो रही ‘दिल जंगली’ लव, फ्रेंडशिप, ब्रोमांस जैसे कई इमोशन्‍स को लेकर नजर आने वाली फिल्‍म है।

फिल्म को अलया सेन डायरेक्ट कर रही हैं जबकि ये पूजा इंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन में बनीं फिल्म है। ‘दिल जंगली’ के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख हैं।

यह फिल्म पहले 16 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेई की फिल्म अय्यारी के साथ रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब इसकी भी रिलीज डेट आगे खिसका दी हैं।

फिल्म की खासियत यह है कि बड़े पर्दे पर पहली बार साकिब और तापसी पन्नू की जोड़ी दर्शकों का मनोरंजन करती हुई दिखाई देगी। फिल्म में साकिब एक जिम ट्रेनर सुमित उप्पल का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए ये जोड़ी जमकर मेहनत कर रही है। आए दिन तापसी और साकिब सोशल मीडिया पर अपने मजेदार वीडियो शेयर कर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म को प्रोड्यूस एक्टर डायरेक्टर जैकी भगनानी कर रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com