'नागिन' ने लगाई दुबई के आसमान में छलांग, देखे तस्वीरें
By: Priyanka Maheshwari Sun, 28 Apr 2019 08:49:24
अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली मौनी रॉय (Mouni Roy) अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से इंटरनेट पर छाई रहती हैं। मौनी रॉय (Mouni Roy) सोशल मीडिया पर अपने फैंस को अपने स्टाइल और अपने चुलबुले अंदाज से हमेशा ही खुद की ओर आकर्षित करती रहती हैं। लेकिन इस बार मौनी (Mouni Roy) ने जो तस्वीरें शेयर की है वह स्काई डायविंग की है। जी हां! हमारे बॉलीवुड की कमसिन और नाजुक सी नजर आने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) का हौसला जबरदस्त है। दूबई के आसमान में पॉम आयलैंड के ऊपर स्काई डायविंग करती मौनी रॉय किसी एक्शन स्टार से कम नहीं लग रही हैं। मौनी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से इस स्काई डायविंग की तस्वीरें शेयर की हैं। जिन्हें शेयर करते हुए मौनी (Mouni Roy) ने बड़ा ही मजेदार कैप्शन भी लिखा है। मौनी ने कैप्शन में लिखा, "लोग विमान को उड़ाते हैं, इसमें से एक आदमी बाहर कूदने के लिए बेकरार है और वह एक विशेष प्रकार का बेवकूफ लगता है" #throwback #theweekendthatitwas बंजी और स्काइडाइव अब बकेट लिस्ट से बाहर हुईं।" देखिए मौनी (Mouni Roy) की यह दमदार तस्वीरें...