अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान दिखा करीना कपूर का सेक्सी साड़ी अवतार, लोगों ने किया जमकर ट्रोल

By: Priyanka Maheshwari Sun, 25 Nov 2018 9:55:50

अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान दिखा करीना कपूर का सेक्सी साड़ी अवतार, लोगों ने किया जमकर ट्रोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) हाल ही में एक अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंची, इस दौरान सभी की निगाहें करीना के सेक्सी साड़ी अवतार पर टिकी रहीं। करीना इस सफेद कलर की साड़ी में बेहद बोल्ड और स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं। इस दौरान करीना को भी इस अवॉर्ड सेरेमनी में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू द्वारा सम्मानित किया गया। वही उप राष्ट्रपति की उपस्तिथि में ऐसी ड्रेस में अवार्ड लेना लोगों को पसंद नहीं आया। उन्होंने करीना को जमकर ट्रोल किया।

bollywood,Kareena Kapoor,troll,award function ,बॉलीवुड,करीना कपूर

एक यूजर ने लिखा कि, "करीना ने ऐसी साडी क्यों पहनी? बिना सही पल्लू के अवार्ड लेना शोभा नहीं देता। अगर यह फ़िल्मी अवार्ड होता तो बात कुछ और थी।"

वहीं अन्य यूजर ने लिखा कि,"आपकी साडी बेहद ख़राब लग रही हैं।"

वहीं कुछ लोगों ने इस अवार्ड फंक्शन के दौरान मान सम्मान बनाए रखने की सलाह दी।

एक यूजर ने लिखा कि,"अगर आपको अपना बदन ढकना ही नहीं है तो साडी क्यों पहनी।"

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, "गॉड मुझे यह बिलकुल पसंद नहीं है, मुझे नहीं पता लोग उन्हें क्यों फॉलो करते है।"

एक यूजर ने लिखा कि, "करीना तुम्हारे ड्रेसिंग सेन्स को क्या हो गया है। कमसे जो इंसान तुम्हे अवार्ड दे रहा है उसकी तो इज्जत करो, वह भारत के उप राष्ट्रपति है।"

bollywood,Kareena Kapoor,troll,award function ,बॉलीवुड,करीना कपूर

बात करें करीना के प्रोफेशनल लाइफ की तो जल्द ही वह करण जौहर की दो फिल्मों 'तख्त' और 'गुड न्यूज' में नजर आने वाली है।

bollywood,Kareena Kapoor,troll,award function ,बॉलीवुड,करीना कपूर

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com