‘परी’ के कारोबार में भारी गिरावट, सफल नहीं हुई अनुष्का शर्मा

By: Priyanka Maheshwari Thu, 08 Mar 2018 2:11:19

‘परी’ के कारोबार में भारी गिरावट, सफल नहीं हुई अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा अभिनीत और निर्मित फिल्म ‘परी’ को फिल्म समीक्षकों द्वारा बहुत सराहना मिली लेकिन अफसोस अच्छी शुरूआत के बाद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अचानक से ढुलक गई। हॉरर फिल्मों के शौकीन दर्शक इसे सिर्फ तीन दिन ही मिले। अब कमाई के मामले में यह फिल्म कछुआ चाल चल रही है।

मंगलवार के दिन इस फिल्म ने मात्र 1.85 करोड़ और बुधवार के दिन अनुमानत: डेढ़ करोड़ का कारोबार किया है। हालांकि अभी तक बुधवार के आंकड़ें आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किए गए हैं। इस हिसाब से अब फिल्म की कमाई लगभग 21 करोड़ हो चुकी है, जो बेहद कम है।

bollywood,anushka sharma,pari,box office,box office collection ,बॉलीवुड,अनुष्का शर्मा,परी,परी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

तीस करोड़ की लागत से बनी ‘परी’ अनुष्का शर्मा के लिए ‘न नुकसान न फायदा’ साबित हुई है। 21 करोड़ बॉक्स ऑफिस के कारोबार के साथ अनुष्का शर्मा ने इस फिल्म के सैटेलाइट राइट 10 करोड़ में बेचकर अपनी लागत बाहर निकालने में सफलता प्राप्त कर ली है। होली के मौके पर रिलीज हुई ‘परी’ वीकेंड में भी बढिय़ा कमाई नहीं कर पाई। 30 करोड़ के बजट में बनी हॉरर फिल्म दर्शकों को डराने में तो कामयाब रही है, लेकिन अनुष्का की इस फिल्म का कलेक्शन पिछले साल रिलीज ‘फिल्लौरी’ से भी कम रहा है। ‘फिल्लौरी’ ने पहले वीकेंड पर 14.65 करोड़ रुपये कमाए थे।

अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन के बैनर तले रिलीज हुई ‘परी’ तीसरी फिल्म है। खासियत ये है कि दूसरी डरावनी फिल्मों की तरह इस फिल्म में पुरानी चीजें देखने को नहीं मिली। फिल्म में कोई भूत या शैतान नहीं है जो बदला लेने के लिए चेहरे बदल रहा है। प्रोसित रॉय के निर्देशन की वजह से फिल्म आकर्षित तो करती है पर शायद दर्शकों का टेस्ट बदल चुका है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com