प्रिया प्रकाश वॉरियर की आंखों से घायल हुए ऋषि कपूर, ट्वीट कर की जमकर तारीफ

By: Priyanka Maheshwari Sat, 17 Feb 2018 1:22:12

प्रिया प्रकाश वॉरियर की आंखों से घायल हुए ऋषि कपूर, ट्वीट कर की जमकर तारीफ

मलयालम फिल्म से जल्द डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वॉरियर का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है। उन्होंने देशभर के लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। इसी लिस्ट में अब बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर भी शामिल हो गए हैं। प्रिया प्रकाश की आंखों से घायल हुए ऋषि कपूर ने ट्वीट कर उनकी जमकर तारीफ की। ऋषि कपूर ने लिखा, मैं ये भविष्याणी करता हूं कि इस लड़की को बहुत स्टारडम मिलने वाला है। मेरी प्यारी प्रिया, आने वाले टाइम में लोग तुम्हें देखने के लिए बेताब होंगे। आप अपने आयु वर्ग के लोगों को कड़ी चुनौती देने जा रही हैं। ईश्वर आपका साथ दे और आप अच्छा करें। मेरे समय में नहीं आईं आप! क्यों?'

ट्विटर पर ट्रोल

हमेशा की तरह ऋषि कपूर के ट्वीट पर बवाल होना तो लाजिमी ही था। ऋषि ने जैसी ही प्रिया की तारीफों के पुल बांधे ट्विटर पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। प्रिया प्रकाश की तारीफ कर ऋषि सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं।

किसी ने ऋषि के फोटो पोस्ट करने पर तंज कसा तो एक यूजर ने उन्हें उम्र की हिदायत तक दे डाली। एक यूजर ने तो ऋषि को सलाह देते हुए लिखा, 'उम्र का तो लिहाज कर लो। कब्र में पैर लटके हुए हैं और भावनाओं को काबू नहीं कर पा रहे हो' एक अन्य यूजर ने यहां तक लिख दिया 'अंकल खुदा का खौफ खाओं, बेटी की उम्र की हैं।'

ऋषि कपूर अक्सर अपने ट्वीट्स के जरिए ताजा मुद्दों पर बयान देते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने पीएनबी घोटाले पर अपनी राय रखते हुए कहा था कि 'मुझे यह बात समझ नहीं आती कि किसी को 2011 से 11,300 करोड़ रु. के लोन दिए जा रहे हैं और इस बीत कोई जांच भी नहीं होती है? इससे यही सिद्ध होता है कि “इससे यह साबित होता है जो भी चमक रहा है वह सिर्फ डायमंड नहीं है। कपाट में कई कंकाल मौजूद हैं और बहुत से दस्तानों में बहुत से हाथ शामिल हैं। अभी तो कई और गड़े मुर्दे सामने आना बाकी हैं।'

bollywood,rishi kapoor,priya prakash varrier,twitter,tweet,bollywood news ,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़,ऋषि कपूर,प्रिया प्रकाश वॉरियर

बता दे, ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन 27 साल बाद अपनी आने वाली फिल्म '102 नॉट आउट' में एक बार फिर प्रमुख किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। इस फिल्म का टीजर रिलीज किया जा चुका है। 'ओह मॉय गॉड' के डायरेक्टर उमेश शुक्ला इस फिल्म को बना रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com