'पद्मावत' पर ऋषि कपूर ने ट्वीट कर किया इतना बड़ा मजाक, विरोध के चलतें उठाना पड़ा ये कदम

By: Priyanka Maheshwari Fri, 26 Jan 2018 6:50:44

'पद्मावत' पर ऋषि कपूर ने ट्वीट कर किया इतना बड़ा मजाक, विरोध के चलतें उठाना पड़ा ये कदम

अपने विवादित ट्वीट्स की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर एक बार फिर एक ट्वीट से सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बार उन्होंने भारी विरोध झेल रही फिल्म पद्मावत को लेकर करारा मजाक किया है जिसके चलते उन्हें अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा। उन्होंने हाल ही में करनी सेना के विरोध को देखते हुए ट्विटर पर मजे लिए। ऋषि ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'रणवीर सिंह ने ऐलान किया है कि अगर करणी सेना ने फिल्म को रिलीज होने से रोका तो वे जौहर करेंगे।'

bollywood,rishi kapoor,ranveer singh,karan johar,sanjay leela bhansali,padmaavat,deepika padukone,padmavati,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,ऋषि कपूर,पद्मावती,पद्मावत,संजय लीला भंसाली,दीपिका पादुकोण,बॉलीवुड खबरें,एंटरटेनमेंट खबरें

ऋषि की इस फोटो पर यूजर्स भी मजे लेने में पीछे नहीं रहे। और उन्होंने भी कमेंट करने शुरू कर दिए। कुछ फैंस ने उन्हें कहा है कि अब तक का बेस्ट ट्वीट, तो कुछ ने कहा कहां से सोच लेते हो इतना चाचा...लेकिन कुछ ही मिनटों में ऋषि कपूर ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। दरअसल, ऋषि ने ये एक मजाक के लहजे में ट्वीट किया है जिसका फिल्म से कोई संबंध नहीं है। आपको बता दें कि ऋषि फिल्म के फेवर में अकसर बोलते नजर आए हैं। लेकिन ऋषि को ट्विटर पर विवादित ट्वीट करते हुए देखा जाता है। ऋषि ने फिल्म 'पद्मावत' के फेवर में बड़ी बात कही थी कि लोग इस तरह कानून -व्यवस्था तोड़कर कैसे विरोध कर सकते हैं जो कि कानून के खिलाफ है। उन्होंने आगे कहा कि भारत में लोकतंत्र हैं और ऐसे बेमतलब विरोधियों की जगह जेल में होनी चाहिए।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com