रईस खानदान की बहू बनने जा रही हैं सोनम कपूर, 3000 करोड़ की कंपनी के मालिक हैं आनंद आहूजा

By: Priyanka Maheshwari Thu, 03 May 2018 08:46:03

रईस खानदान की बहू बनने जा रही हैं सोनम कपूर, 3000 करोड़ की कंपनी के मालिक हैं आनंद आहूजा

अभिनेता अनिल कपूर की बेटी अभिनेत्री सोनम कपूर अपने करीबी दोस्त आनंद आहूजा के साथ 8 मई को मुंबई में शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रही हैं। इस बात की पुष्टी सोनम और आनंद के परिवारों ने पिछले दिनों ही की थी। साथ ही यह भी कहा गया कि शादी कुछ चुनींदा मेहमानों की मौजूदगी में होगी, इसलिए परिवार की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए।

बता दें कि पहले सोनम और आनंद डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले थे। लेकिन सोनम की दादी की तबीयत खराब होने के चलते ये प्लान कैंसिल करना पड़ा। अब जब सोनम की शादी की तारीख सामने आ गई है तो ये भी जान लीजिए कि आखिर आनंद आहूजा कौन हैं और क्या करते हैं।

bollywood,sonam kapoor,anand ahuja,marriage,anil kapoor ,बॉलीवुड,सोनम कपूर,आनंद आहूजा,अनिल कपूर

आनंद आहूजा कौन हैं और क्या करते हैं

आनंद आहूजा दिल्ली के मशहूर बिजमेन फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। वो क्लोथिंग कंपनी 'भाने' के सीईओ एंड फाउंडर है। इसके अलावा आनंद आहूजा स्नीकर बुटिक वेजनॉनवेज के भी मालिक हैं। आनंद ने अमेरिकन एंबेसी स्कूल से पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद Wharton School of the University से पोस्ट-ग्रेजुएशन किया। पढ़ाई पूरी करने के बाद अमेरिका में ही अमेजन डॉट कॉम में इंटर्नशिप की। इसके बाद आनंद अपना फैमिली बिजनेस 'शाही एक्सपोर्ट' संभालने के लिए भारत आ गए। ये कंपनी आनंद के पिता हरीश आहूजा ने स्थापित की थी।

आनंद को स्नीकर, बास्केटबॉल और मेक्सिकन फूड काफी पसंद है। आनंद फैशन डिजाइनर परनिया कुरैशी के अच्छे दोस्त हैं। परनिया सोनम के स्टाइलिस्ट भी हैं। साल 2014 में सोनम और आनंद की मुलाकात हुई थी। एक महीने बाद ही आनंद ने सोनम को प्रपोज कर दिया था। आनंद का परिवार भी अक्सर सुर्खियों में रहता है। कुछ समय पहले आनंद के पिता हरीश आहूजा ने दिल्ली के पृथ्वीराज रोड एरिया पर 173 करोड़ का बंगलो खरीदा था। इसके अलावा खुद की प्रॉपर्टी की कीमत 3000 करोड़ रुपए है। आनंद 'शाही एक्सपोर्ट्स' के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। इस कंपनी का सालाना टर्नओवर करीब 3000 करोड़ रुपए है। आनंद अक्सर सोनम के कई फैमिली फंक्शन में उनके साथ नजर आते थे।

bollywood,sonam kapoor,anand ahuja,marriage,anil kapoor ,बॉलीवुड,सोनम कपूर,आनंद आहूजा,अनिल कपूर

शादी का वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल

शादी से जुड़ी नई खबर यह है कि, मेंहदी सेलिब्रेशन और वेडिंग सेरेमनी को लेकर इन्फॉर्मेशन आ चुकी है क्योंकि इस शादी का वेडिंग कार्ड बाहर आ चुका है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें फंक्शन की पूरी जानकारी है। इस कार्ड के मुताबिक रस्मों की शुरुआत 7 मई को मेंहदी सेलिब्रेशन से होगी। इस दिन बीकेसी स्थित सनटेक सिग्नेचर आइलैंड में मेंहदी का कार्यक्रम होगा। इसके बाद वेडिंग फंक्शन दूसरे दिन 8 मई को रॉकडेल, ब्रांद्रा में सुबह 11 से दोपहर 12.30 के बीच होगा। इसी दिन रात 8 बजे से मुंबई के होटल द लीला में पार्टी का आयोजन किया जाएगा। इस शादी से जुड़े अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड रखा गया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com