लवरात्रि का पहला गाना छोगाड़ा हुआ रिलीज़, सलमान खान ने भी फैंस को दी ये खास सलाह

By: Priyanka Maheshwari Tue, 14 Aug 2018 2:29:39

लवरात्रि का पहला गाना छोगाड़ा हुआ रिलीज़, सलमान खान ने भी फैंस को दी ये खास सलाह

सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म लवरात्रि का ट्रेलर कुछ दिन पहले रिलीज़ हुए था। सलमान खान अपने होम प्रोडक्शन तले बनी इस फिल्म के जरिए अपने जीजा आयुष शर्मा को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे है। इस फिल्म में आयुष शर्मा के साथ वरीना हुसैन नजर आने वाली है। वरीना हुसैन भी इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। फिल्म के ट्रेलर में हम वरीना और आयुष की शानदार केमेस्ट्री को देख ही चुके है और इस ट्रेलर की खास बात फिल्म का धमाकेदार गाना चोगाड़ा की झलक देख ही चुके है। आज फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के इस धमाकेदार गाने को भी रिलीज कर दिया है। इस गाने को ट्विटर साझा करते हुए सलमान खान ने फैंस को एक खास सलाह दी है।

सलमान ने गाने को साझा करते हुए लिखा है कि दोस्तों अपने डांडिया स्टिक्स के साथ तैयार रहो क्योंकि इस गाने पे डांस तो बनता है बॉस। वैसे सलमान की ये बात बिल्कुल सही है क्योंकि इस गाने को सुनते हुए आप अपने कदमों को थिरकने से नहीं रोक पाएंगे।

गाने को चोगाड़ा सिंगर दर्शन रावल और आसीस कौर ने अपनी दमदार आवाज से सजाया है। गाने के बोल दर्शन रावल ने लिखे है। साथ ही लीजो जॉर्ज और डीजे चेतस ने गाने को कम्पोज किया है। गाने को वरीना और आयुष पर फिल्माया गया है। गाने में आयुष शर्मा, अपनी लेडीलव को इम्प्रेस करने लंदन में पहुंचते हैं और छोगाड़ा गाने पर डांस करते हैं। वरीना भी उन्हें कुछ देर में ज्वाइन कर लेती है। गाने का म्यूजिक कमाल का है जिसे सुन आप भी नवरात्रि के मूड में आजाएंगे और नाचने पर मजबूर हो जायेंगे। इस गाने को वैभवी मर्चंट ने कोरियोग्राफ किया है और इसे कम्पोज किया है लीजो जॉर्ज और डीजे चेतस ने।

बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है। फिल्म में राम कपूर और रोनित रॉय ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। खास बात यह है कि फिल्म में अरबाज और सोहेल खान कैमियो करते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म 5 अक्टूबर, 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com