'कालाकांडी' फिल्म का प्रीमियर देखने के बाद सैफ अली खान को लेकर आमिर खान ने बोली इतनी बड़ी बात

By: Priyanka Maheshwari Thu, 11 Jan 2018 12:23:26

'कालाकांडी' फिल्म का प्रीमियर देखने के बाद सैफ अली खान को लेकर आमिर खान ने बोली इतनी बड़ी बात

सुपरस्टार आमिर खान ने फिल्म 'कालाकांडी' में अभिनेता सैफ अली खान के अभिनय की प्रशंसा की है और कहा है कि फिल्म में सैफ अली खान का प्रदर्शन उत्कृष्ट है।

आमिर ने गुरुवार को फिल्म के पहले प्रीमियर में शिरकत की और उसके बाद ट्विटर पर फिल्म की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा, "कालाकांडी उन बहुत ही मजेदार फिल्मों में से एक है, जो मैने काफी समय बाद देखी है। 'डेली बेली' की पटकथा पढ़ने के बाद से मैं इतना नहीं हंसा था। मुझे फिल्म के सभी कलाकारों का प्रदर्शन अच्छा लगा। सैफ का प्रदर्शन उत्कृष्ट है। शानदार डेब्यू अक्षत (निर्देशक)। आप पर गर्व है। इसे देखना न भूलें, यह कल रिलीज हो रही है।"

रोहित खट्टर और अशी दुआ 'कालाकांडी' के सह-निर्माता हैं। इस फिल्म में कुणाल रॉय कपूर, सोभिता धुलिपला और दीपक डोबरियाल भी हैं।

फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो रही है। वही फिल्म की रिलीज़ को लेकर निर्देशक अक्षत वर्मा ने कहा, "थोड़ी चिंता जरूर है। पिछले महीने कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई, तो हमारी फिल्म 'कालाकांडी' से काफी उम्मीदें जुड़ी हुई है। ये उम्मीदें मुझे डराती नहीं हैं, लेकिन वे मुझे थोड़ी घबराहट व चिंता महसूस कराती हैं। यह मेरे लिए मुश्किल भरा समय रहा है। 'कालाकांडी' को बनाना आसान नहीं था। अब यह अनुराग कश्यप की 'मुक्केबाज' और विक्रम भट्ट की '1921' के साथ रिलीज हो रही है। मेरे पास डरने का कारण है, लेकिन मैं डरा हुआ नहीं हूं। हम जो कर सकते थे, वो हमने किया। अब हमारे पास ज्यादा कुछ करने के लिए नहीं है।"

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com