आजकल महाभारत पढ़ रहे हैं आमिर खान, जल्द होने वाला है बड़ा ऐलान...
By: Priyanka Maheshwari Sun, 05 Aug 2018 08:07:17
कुछ समय पहले मिड-डे में ऐसी खबरें आई थीं कि भारत के जाने-माने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने आमिर खान को ‘महाभारत’ बनाने के लिए 1000 करोड़ रुपए दिए हैं। हालांकि मुकेश अंबानी या उनकी कम्पनी की तरफ से इस खबर पर किसी तरह की सफाई नहीं आई थी, जिस कारण इस खबर पर पक्की मुहर नहीं लग पाई है लेकिन बीते मार्च में ही यह खबरें सामने आई थी कि आमिर खान ‘महाभारत’ पर आधारित एक फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसकी तैयारी वो जल्द ही शुरू कर देंगे। हमारे हाथ आमिर खान की कुछ ताजा तस्वीरें लगी हैं, जिनके अनुसार उन्होंने इस फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है।
बता दे, इस समय आमिर खान की अगली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ पर काम कर रहे है। यह फिल्म एक बिग-बजट पीरियड ड्रामा होने वाली है, जिसको यशराज बैनर के अंतर्गत बनाया गया है। अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख जैसे सितारों से सजी यह फिल्म इस सिल नवम्बर के महीने में रिलीज होगी। इसके बाद आमिर खान भारतीय सिनेमा की सबसे मंहगी फिल्म के प्री-प्रोडक्शन की तैयारी करने लगेंगे। आप समझ ही गए होंगे कि हम किस फिल्म के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं।
वही ‘महाभारत’ की बात की जाए तो आमिर खान को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां उनके हाथ में ‘महाभारत’ किताब देखी गई। इसको देखकर यह तो पक्का है कि आमिर खान ने अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम करने लगे हैं।
बता दे. आमिर खान ने बीते साल मीडिया के सामने ‘महाभारत’ का हिस्सा बनने की इच्छा जताई और कहा था, ‘मैं राजामौली साहब का बहुत बड़ा फैन हूं। अगर वो महाभारत बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मैं उसमें कर्ण या फिर कृष्ण का किरदार निभाना चाहूंगा।’