उम्र 102 वर्ष, फिर भी गाया रैप, यह हैं अमिताभ बच्चन, देखे विडियो

By: Priyanka Maheshwari Sat, 24 Feb 2018 11:50:42

उम्र 102 वर्ष, फिर भी गाया रैप, यह हैं अमिताभ बच्चन, देखे विडियो

गत वर्ष सिर्फ सरकार-3 में नजर आए अमिताभ बच्चन आगामी मई माह में दर्शकों के सामने 102 नॉट आउट में ऋषि कपूर के पिता की भूमिका में नजर आने वाले हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा कि वो इस फिल्म के लिए एक रैप गाने की तैयारी में हैं और वो भी रात के 3 बजे।

तीन दशक पूर्व फिल्म ‘नटवरलाल’ से शुरू हुआ अमिताभ बच्चन का गायन का सिलसिला लगातार जारी है। उन्होंने अपनी कुछ फिल्मों में बेहतरीन आवाज का नमूना श्रोताओं के सामने पेश किया है। विशेष रूप से रवि चोपड़ा निर्देशित फिल्म ‘बागवान’ के गीतों में। रामगोपाल वर्मा निर्देशित सरकार-3 में भी अमिताभ बच्चन ने एक आरती गीत को अपनी आवाज दी थी।

ऋषि कपूर के साथ 30 साल बाद परदे पर नजर आने वाले अमिताभ बच्चन ने 102 में उनके पिता की भूमिका अभिनीत की है। कुछ सप्ताह पूर्व जारी हुए इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने बहुत पसन्द किया है। फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है, जिनकी पहली फिल्म ओ माइ गॉड सुपरहिट रही थी और दूसरी फिल्म ऑल इज वैल सुपर फ्लॉप रही थी। इस फिल्म में ऋषि कपूर ने अभिषेक बच्चन के पिता की भूमिका निभाई थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com