शादी के 14 साल बाद श्रेयस तलपड़े के घर गूंजी किलकारी, घर आई नन्हीं परी
By: Priyanka Maheshwari Tue, 08 May 2018 5:24:10
अभिनेता श्रेयस तलपड़े और उनकी पत्नी दीप्ति के घर नन्ही परी आई है, जिससे उनकी खुशियां दोगुनी हो गई। उनकी यह बच्ची शादी के 14 साल बाद सरोगेसी से पैदा हुई है। उनकी बेटी का जन्म बीते शुक्रवार यानी चार मई को हुआ। श्रेयस और दीप्ति पिछले कुछ दिनों से हॉन्ग कॉन्ग में छुट्टियां बिता रहे थे और 4 मई को उन्हें ये गुड न्यूज मिली।
श्रेयस तलपड़े ने मुंबई मिरर से बातचीत में कहा कहा डिलिवरी की तारीख 10 से 12 मई के बीच थी इसलिए श्रेयस और दीप्ती वेकेशन पर चले गए। वहां जाकर उन्हें पता चला कि सेरोगेट मम्मी को दर्द शुरु हो चुका है इसलिए हमने प्लान बदला और उसी रात वापस भारत आ गए।
श्रेयस ने कहा, 'हमें रास्ते में पता चला कि सरोगेट मां को लेबर पेन हुआ है। इसके बाद हमने तुरंत भारत लाटने का फैसला किया।' वे जब प्लेन में थे, तभी बच्ची का जन्म हुआ। इसकी खबर मिलते ही वे सीधे अस्पताल पहुंचे।
बेटी के जन्म से उत्साहित श्रेयस फिलहाल उसके नाम पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोस्तों ने उन्हें कई नाम सुझाए हैं, पर वह अब तक कोई नाम तय नहीं कर पाए हैं। उन्होंने सरोगेसी के जरिये पिता बनने के फैसले को अपने जीवन का सबसे बड़ा और अच्छा फैसला बताया और कहा कि वह बेहद खुश हैं।
बेटी के जन्म के बाद वापस शूटिंग पर लौटने पर कहा, 'मैं 15 मई से शूटिंग शुरू करने वाला था और लेकिन मेरे लिए शूट को एक महीना आगे शिफ्ट कर दिया गया है। अब मैं एक महीने अपनी बेटी को समय दूंगा। मेरी बेटी को लगता है मैं अधिक टेंशन में हूं लेकिन मैं बहुत खुश हूं और अपनी बेटी को सारी खुशियां देना चाहती हूं।