B'Day Spcl: अभिषेक बच्चन की वो फ़िल्में जिनसे उन्हें मिली बॉलीवुड मे पहचान

By: Ankur Mon, 05 Feb 2018 2:22:05

B'Day Spcl: अभिषेक बच्चन की वो फ़िल्में जिनसे उन्हें मिली बॉलीवुड मे पहचान

अभिषेक बच्चन आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। अभिषेक बच्चन एक ऐसे फ़िल्मी कलाकार है जिन्हें फ्लॉप स्टार किड्स में से एक माना जाता हैं। अक्सर देखा जाता है कि जब भी अभिषेक बच्चन की बात की जाती हैं तो उनकी खराब अदाकारी की बात की जाती हैं। जबकि ऐसा नहीं हैं। इसलिए आज हम आपको अभिषेक बच्चन की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उनकी अदाकारी को सराहा गया और उन्हें उसके लिए अवार्ड से भी सम्मानित भी किया गया। तो आइये जानते हैं अभिषेक बच्चन की उन फिल्मों के बारे में जिसके लिए उनकी सराहना की जाती है।

abhishesk bacchan,top 7 movies of abhishek,birthday special,amitabh bacchan,aishwarya rai bacchan,guru,yuva,paa,bluffmaster,delhi 6,sarkaar raj,bol bacchan,bollywood,bollywood news ,अभिषेक बच्चन,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़

* गुरु :
इस फिल्म को अभिषेक बच्चन के करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट माना जाता है। इसके लीड किरदार को अभिषेक ने ऐसे जीया जैसे वो खुद उनके साथ घटा हो। शायद इसी का नतीजा था कि इस फिल्म के लिए अभिषेक को फिल्मफेयर के बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से नवाजा गया। उनकी ये फिल्म आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है।

abhishesk bacchan,top 7 movies of abhishek,birthday special,amitabh bacchan,aishwarya rai bacchan,guru,yuva,paa,bluffmaster,delhi 6,sarkaar raj,bol bacchan,bollywood,bollywood news ,अभिषेक बच्चन,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़

* ब्लफमास्टर :
ब्लफमास्टर भी अभिषेक बच्चन की उन चुनिंदा फिल्मों में से है जिसमें उन्होंने अपनी एक्टिंग से इंप्रेस किया। इस फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख और प्रियंका चोपड़ा थीं, लेकिन अभिषेक इन सभी पर भारी पड़े। इस फिल्म में अभिषेक ने एक गाना भी गाया था जो उस वक्त काफी पॉपुलर हुआ।

abhishesk bacchan,top 7 movies of abhishek,birthday special,amitabh bacchan,aishwarya rai bacchan,guru,yuva,paa,bluffmaster,delhi 6,sarkaar raj,bol bacchan,bollywood,bollywood news ,अभिषेक बच्चन,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़

* पा :
2009 में ही आई फिल्म ‘पा’ में अभिषेक बच्चन ने अपनी एक्टिंग का ऐसा नमूना पेश किया कि लोग देखते ही रह गए। इस फिल्म में वो अपने रियल लाइफ पिता अमिताभ बच्चन के पिता बने। एक्टिंग के अलावा उन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया था। ‘पा’ हिट रही और इस फिल्म के लिए अमिताभ को सर्वश्रेष्ठ एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला।

abhishesk bacchan,top 7 movies of abhishek,birthday special,amitabh bacchan,aishwarya rai bacchan,guru,yuva,paa,bluffmaster,delhi 6,sarkaar raj,bol bacchan,bollywood,bollywood news ,अभिषेक बच्चन,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़

* दिल्ली 6 :
2009 में आई फिल्म ‘दिल्ली 6’ अभिषेक बच्चन की बेहतरीन फिल्मों से एक है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के एक ऐसे युवा का किरदार निभाया था जो देसी और विदेशी संस्कृति के बीच खुद को तलाशने की कोशिशों में लगा रहता है। इस फिल्म को जहां 57वें नेशनल अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के तौर पर नर्गिस दत्त अवॉर्ड दिया गया वहीं इसने अभिषेक के एक नए रूप को भी लोगों के सामने पेश किया।

abhishesk bacchan,top 7 movies of abhishek,birthday special,amitabh bacchan,aishwarya rai bacchan,guru,yuva,paa,bluffmaster,delhi 6,sarkaar raj,bol bacchan,bollywood,bollywood news ,अभिषेक बच्चन,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़

* युवा :
फिल्म ‘युवा’ को अभिषेक बच्चन की सबसे दमदार परफॉर्मेंस के लिए याद किया जाता है। डेब्यू के चंद सालों बाद आई इस फिल्म में अभिषेक ने लल्लन सिंह नाम का नेगेटिव किरदार निभाया। ना सिर्फ ये किरदार काफी लोकप्रिय हुआ बल्कि इसके लिए अभिषेक बच्चन को फिल्मफेयर का बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला।

abhishesk bacchan,top 7 movies of abhishek,birthday special,amitabh bacchan,aishwarya rai bacchan,guru,yuva,paa,bluffmaster,delhi 6,sarkaar raj,bol bacchan,bollywood,bollywood news ,अभिषेक बच्चन,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़

* सरकार राज :
फिल्म ‘सरकार राज’ ‘सरकार’ का सीक्वल थी। ये फिल्म भी हिट रही और इसमें अभिषेक की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई। इस फिल्म के लिए भी अभिषेक बच्चन को फिल्मफेयर का बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला।

abhishesk bacchan,top 7 movies of abhishek,birthday special,amitabh bacchan,aishwarya rai bacchan,guru,yuva,paa,bluffmaster,delhi 6,sarkaar raj,bol bacchan,bollywood,bollywood news ,अभिषेक बच्चन,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़

* बोल बच्चन :
‘बोल बच्चन’ में भी अभिषेक बच्चन की एक्टिंग ने लोगों को इंप्रेस किया। इस फिल्म में अभिषेक का डबल रोल था और दोनों ही किरदारों को उन्होंने बहुत ही अच्छी तरह से निभाया। अभिषेक बच्चन ने बेशक कई फ्लॉप फिल्में दी हों लेकिन इससे उनकी काबिलियत को कमतर नहीं आंका जा सकता और इसका सबूत उन्होंने कई फिल्मों में दिया। फिल्म ‘सरकार’ में निभाए किरदार के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com