जब बड़े हादसे से बचे विंदू दारा सिंह, वीडियो शेयर कर एक्टर ने बताया कैसें बची जान

By: Priyanka Maheshwari Tue, 30 Jan 2018 11:49:10

जब बड़े हादसे से बचे विंदू दारा सिंह, वीडियो शेयर कर एक्टर ने बताया कैसें बची जान

टीवी के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस से दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुए सीजन 3 के एक्टर विंदु दारा सिंह किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। पिछले कुछ समय से वह अपने बयानों के कारण लोगों में चर्चा का विषय बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने बिग बॉस सीजन 11 के कटेंस्टेंट विकास गुप्ता पर भी निशाना साधा था और अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के बाद से एक बार फिर वह सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में विंदू दारा सिंह ने एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में विंदू दारा सिंह एक बड़े हादसे का शिकार होते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि वह इस दुर्घटना से बाल बाल बच गए हैं और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

विंदू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'जाको राखे साईयां, मार सके न कोय'। विंदू इस वीडियो में बोटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं और उनकी स्पीड भी काफी तेज थी। तभी सामने से आ रही एक महिला की बोट से अचानक ही विंदू दारा सिंह टकरा जाते हैं और पानी में गिर जाते हैं। हालांकि विंदू दारा सिंह ने लाइफ जैकेट भी पहन रखी थी तो उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं हुई। वीडियो को देखकर विंदू के फैंस उन्हें केयरफुल रहने की सलाह भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- सर आप ठीक हो न। वहीं एक और यूजर ने लिखा है- ओएमजी, सर आप ठीक हो? एक और यूजर ने लिखा है- सर बी केयरफुल, लेकिन मैं जानता हूं कि आप एक्टिव इंसान हो। आपको बता दें कि विंदू दारा सिंह बिग बॉस के सीजन 3 का खिताब जीतकर सुर्खियों में आ गए थे। विंदू सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस के लिए अपने वीडियो और फोटोज शेयर करते रहते हैं। विंदू के ट्विटर अकाउंट पर 74 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com