बिग बॉस 11 : अगर मुझे भी पैसे मिलेंगे तो मैं भी बिग बॉस में जाने के बारे में सोचूंगा : शिल्पा EX बॉयफ्रेंड

By: Priyanka Maheshwari Thu, 09 Nov 2017 01:46:33

बिग बॉस 11 : अगर मुझे भी पैसे मिलेंगे तो मैं भी बिग बॉस में जाने के बारे में सोचूंगा : शिल्पा EX बॉयफ्रेंड

बिग बॉस का घर अब घर नहीं रहा वो एक लड़ाई का अखाड़ा बन गया है। सब घरवालें एक दूसरे से लड़तें दिखाई दे रहे है। इन घरवालों की लड़ाई से हट कर बिग बॉस घर में एक ट्विस्ट लाने वालें है। और उस ट्विस्ट का असर पड़ेगा शिल्पा पर। शो के मेकर्स प्लानिंग कर रहे हैं कि वो शिल्पा के एक्स-बॉयफ्रेंड रोमित राज को घर में वाइल्ड कार्ड से एंट्री करा दें ताकि शो के दर्शकों को थोड़ा और तड़का देखने को मिले। साथ ही इसकी टीआरपी बढ़ने की भी उम्मीद है। इस बात पर रोमित राज ने भी अपनी हामी भर दी है। हालांकि रोमित ने शो में जाने के लिए एक छोटी सी शर्त रखी है।

टेली मसाला से बात करते हुए रोमित ने बताया है कि, 'देखिए मैं बिग बॉस नहीं देख रहा हूं लेकिन जब मेरा नाम लिया गया तो मुझे वो एपिसोड देखना पड़ा। क्योंकि मेरे फैंस ट्विटर पर और इंस्टा पर मैसेज कर रहे थे कि आपका नामं लिया गया है। इसलिए मैंने वो एपिसोड देखा। मैंने वो लड़ाई भी देखी। मुझे लगता है कि शिल्पा काफी समझदार हैं। मेरे नाम पर उन्होंने कुछ ज्यादा कहा नहीं। वैसे भी हमें पता है कि जब बिग बॉस में कोई जायेगा तो वो भजन-कीर्तन तो करेगा नहीं। लड़ाइयां होंगी, एक दूसरे पर कीचड़ उछाला जायेगा और फिर सब कुछ ठीक हो जायेगा।'

जब रोमित से पूछा गया कि क्या वो वाकई बिग बॉस में जा रहे हैं तो उनका जवाब था कि, 'नहीं मुझे अभी तक शो से कोई ऑफर नहीं आया है। जैसा कि आप सब जानते है कि बिग बॉस में जाने के लिए आपको पैसे मिलते हैं और अगर मुझे भी पैसे मिलते हैं तो मैं भी जाने के बारे में सोचूंगा।'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com