Bigg Boss 11 - पडोसी बनी लुसेंडा निकोलस की कुछ रोचक बातें
By: Sandeep Gupta Wed, 04 Oct 2017 5:10:11
बिग बॉस 11 में इस बार भी विदेशी लड़की की एन्ट्री हुई है. जो बिग बॉस में पड़ोसी कंटेस्टेंट बनकर आई है. ये हैं साउथ ऑस्ट्रेलिया की मिस वर्ल्ड लुसेंडा निकोलस. जो फिलहाल सीक्रेट रूम में रुकी हैं. लुसेंडा की बिग बॉस में एन्ट्री हुई तो लग रहा था कि वो कैसे हिंदी में बात करेंगी. लेकिन सलमान के हिंदी में सवाल पूछने पर टूटी-फूटी हिंदी में जवाब दिया. जिससे लग रहा है कि आने वाले दिनों में वो हिंदी सीख जाएंगी.
लुसेंडा ने हाल ही में अपने इंस्टा पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह बेहद बोल्ड और हॉट नजर आ रहीं हैं। यह फोटोज उनकी बिकिनी में हैं, जिसे देखकर कोई भी दांतों तले उंगलियां दबा लेगा।
'बिग बॉस' में एन्ट्री हुई तो लग रहा था कि वो कैसे हिंदी में बात करेंगी। लेकिन सलमान के हिंदी में सवाल पूछने पर टूटी-फूटी हिंदी में जवाब दिया।
बता दें, लुसेंडा बॉलीवुड मूवीज के साथ-साथ आइटम नंबर भी कर चुकी हैं। वो इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं।
वह अकसर अपनी ग्लैमरस फोटोज सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती हैं।
लुसेंडा ऑस्ट्रेलियन मॉडल और योगा इंस्ट्रक्टर हैं। वे 2010 में मिस वर्ल्ड साउथ ऑस्ट्रेलिया रह चुकी हैं। लुसेंडा को जब ये ताज मिला वो इस दौरान महज 17 साल की थीं।
बता दें, लुसेंडा बॉलीवुड मूवीज के साथ-साथ आइटम नंबर भी कर चुकी हैं। वो पिछले एक साल से भारत में ही रह रही हैं और बॉलीवुड में मुकाम हासिल करना चाहती है। वो इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो कई ग्लैमरस फोटोज अपलोड करती हैं।
लुसेंडा ऑस्ट्रेलियन मॉडल और योगा इंस्ट्रक्टर हैं। वे 2010 में मिस वर्ल्ड साउथ ऑस्ट्रेलिया रह चुकी हैं। लुसेंडा को जब ये ताज मिला वो इस दौरान महज 17 साल की थीं.लुसेंडा रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं वो अक्सर अपने सोशल हैंडल पर ग्लैमरस फोटोज पोस्ट करती रहती हैं। लुसेंडा के इंस्टाग्राम पर करीब 80लाख फॉलोवर्स हैं। वे कुछ ऑस्ट्रेलियन फिल्म्स में भी काम कर चुकी हैं।