बिग बॉस 11 ऐसा क्या हुआ कि फूट-फूट कर रोने लगीं ढिंचैक पूजा और आधी रात को महजबी के अंदर आई आत्मा

By: Priyanka Maheshwari Wed, 25 Oct 2017 1:57:49

बिग बॉस 11 ऐसा क्या हुआ कि फूट-फूट कर रोने लगीं ढिंचैक पूजा और आधी रात को महजबी के अंदर आई आत्मा

'बिग बॉस-11' में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री करने वालीं ढिंचैक पूजा को घर में अभी सिर्फ 3 दिन ही हुए हैं। लेकिन पूजा घर में इतनी परेशान हो गई कि वो फूट-फूट कर रोने लगीं। दरहसल हुआ हूँ कि मंगलवार को घरवालों को इस बार 'खुल जा सिम सिम' नाम का लग्जरी बजट टास्क दिया गया।

जिसके लिए घर के गॉर्डन को जंगल में तब्दील कर दिया गया। इस दौरान घर के सदस्यों को रेड एंड ब्लू दो टीमों में बांटा। जो टीम ज्यादा देर तक जंगल में रहेगी वो ये टास्क जीत जाएगी। टास्क जीतने के लिए रेड टीम से अर्शी खान, आकाश ददलानी, पुनीष शर्मा ब्लू टीम के सदस्यों पर कीचड़ और पानी से वार करते दिखे। दोनों टीमों ने एक-दूसरे को भड़काकर बाहर करने की कोशिश की, तो वहीं हिना खान और बंदगी कालरा के बीच टास्क में कैट फाइट देखने को मिली। हालांकि बाकी कंटेस्टेंट ने इस लड़ाई को सुलझा लिया। परन्तु पहली बार टास्क में पार्टिसिपेट करने वाली पूजा की टास्क के दौरान तबीयत खराब हो गई और वो फूट-फूट कर रोने लगीं। उन्होंने ये टास्क बीच में ही छोड़ दिया। बता दें, पहले भी घरवालों ने पूजा के गानों को लेकर काफी मजाक उड़ाया था। लेकिनं पूजा ने इसका कोई जवाब नहीं दिया।

bigg boss 11,Salman Khan,dhinchak pooja,crumbles,pressure,arshi khan,akash dadlani,bigg boss news ,बिग बॉस,सलमान खान,ढिंचैक पूजा,अर्शी खान,आकाश ददलानी,भूत

वही दूसरी तरफ़ रात को घर का माहौल डरावना हो गया जब एकाएक महजबी घरवालों को एकटक देखतीं नजर आईं। मेहजबी को ऐसा करतें देख आकाश और अर्शी घबरा जातें है। आकाश कहता है कि इसमें भूत आ गया है। सब घर वालें इधर उधर घूमने लगते है। इसी बीच हिना खान से हुई बातचीत में महजबी ने बताया कि उनके अंदर आत्मा(भूत) आ जाता है और पहले भी उनके साथ ऐसा हो चुका है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com