एडवोकेट फैमिली से बिलॉन्ग करती है बिग बॉस सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे, जाने उनकी पर्सनल लाइफ से जुडी कुछ और बातें
By: Priyanka Maheshwari Mon, 15 Jan 2018 11:52:52
बिग बॉस सीजन 11 में 19 कंटेस्टेंट्स को पछाड़कर शिल्पा शिेंदे ने शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। उन्होंने घर में बहुत ही सधा हुआ खेल खेला। बता दें कि उन्हें घर में मां कहकर भी बुलाया जाता था।
शिल्पा शिंदे ने टीवी की लाडली बहु हिना खान को हराकर यह ट्रॉफी अपने नाम की हैं। शिल्पा को हिना से काफी तादाद में वोट्स मिले है। इससे यह साबित होता है कि शुरुआत से उनका पलड़ा काफी भरी रहा है। उन्हें हर बार दर्शकों का काफी प्यार मिला है। जिसे लेकर हिना खान और विकास गुप्ता काफी नाराज़ रहते थे। लेकिन आज बिग बॉस के विनर बनने के बाद यह साबित होता है की वो दर्शकों के दिलों पर राज़ करती है।
वैसे शिल्पा की बात करें तो उन्होंने अपने विनम्र सवभाव से सबका दिल जीत लिया। लेकिन यदि शिल्पा की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उसेक बारे में कम ही लोग जानते हैं। आज हम आपको उनकी लाइफ से जुड़े कुछ किस्सों को आपको साथ सांझा करेंगे। शिल्पा शिंदे का जन्म 28 अगस्त 1977 को मुंबई में हुआ। एडवोकेट फैमिली से बिलॉन्ग करने वाली शिल्पा के पिता हाईकोर्ट में जज थे। चार भाई-बहनों में शिल्पा तीसरे नंबर पर हैं।
शिल्पा को छोड़ उनके तीनों भाई-बहन की शादी हो चुकी है। उनकी बड़ी बहन शुभा शिंदे मुंबई रहती हैं और हाउसवाइफ हैं। वहीं उनकी दूसरी बहन तृप्ति शादी के बाद यूएस में सेटल हो चुकी हैं। भाई आशुतोष बैंक में काम करते हैं और भाभी भी वर्किंग हैं। शिल्पा साइकोलॉजी में ग्रेजुएट हैं। वे अपनी बड़ी बहन अर्चना के बेहद ही करीब हैं।
वही शिल्पा शिदें की शादी टीवी एक्टर रोमित राज होने वाली थी। 'मायका' और 'मात-पिता के चरणों में स्वर्ग' जैसे सीरियल्स में दोनों के बीच साथ काम करते हुए नजदीकियां बढ़ीं और बात शादी तक पहुंच गई। दोनों की शादी 29 नवंबर 2009 को गोवा में होने वाली थी। लेकिन, ऐन मौके पर शिल्पा ने ही शादी तोड़ दी थी।
बता दें कि बिग बॉस के घर में जाने से पहले शिल्पा ने बड़े पर्दे पर एंट्री ले कर चुकीं हैं। फ़िल्म पटेल की पंजाबी शादी में शिल्पा ने एक आयटम डांस नंबर किया था, जिसमें वो ऋषि कपूर और वीर दास के साथ थिरकती हुई नज़र आयी थीं। शिल्पा की फ़ैन फॉलोइंग का आलम ये है कि शो के होस्ट सलमान ख़ान की मॉम ख़ुद चाहती हैं कि शिल्पा ये शो जीतें।
शिल्पा का करियर 1999 में शुरू हुआ था और नई सदी के शुरुआती सालों में शिल्पा ने कई टीवी शोज़ में विभिन्न भूमिकाएं निभाईं, जिनमें भाभी, संजीवनी, आम्रपाली और मिस इंडिया जैसे शोज़ शामिल हैं। बिग बॉस में शिल्पा जिस ढंग से खेलीं, उसने उनकी फ़ैन फॉलोइंग में इजाफ़ा कर दिया।