बिग बॉस 11 फिनाले में शिल्पा ने शाहरुख की लाडली को किया कॉपी, देखे तस्वीरे #COPYCAT

By: Priyanka Maheshwari Tue, 16 Jan 2018 1:25:44

बिग बॉस 11 फिनाले में शिल्पा ने शाहरुख की लाडली को किया कॉपी, देखे तस्वीरे #COPYCAT

बिग बॉस सीजन 11 में 19 कंटेस्टेंट्स को पछाड़कर शिल्पा शिेंदे ने शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। उन्होंने घर में बहुत ही सधा हुआ खेल खेला। बता दें कि उन्हें घर में मां कहकर भी बुलाया जाता था। शिल्पा शिंदे ने टीवी की लाडली बहु हिना खान को हराकर यह ट्रॉफी अपने नाम की हैं। शो में फिनाले के दौरान शिल्पा शिंदे गोल्डन कलर की गाउन में बेहद ही हॉट नज़र आरही थी। अगर आपने उनकी ड्रेस को गौर से देखा हो तो आप को याद आ जाएगा की ऐसी ड्रेस पहले भी किसी ने पहनी हुई थी। चलिए अगर आपको याद नहीं आ रहा तो हम बता देतें है। कुछ दिन पहले शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना ने ऐसी ही एक गोल्डन ड्रेस हैलोविन पार्टी में पहनी थी, जो उनकी मॉम गौरी खान ने बीते दिनों ऑर्गेनाइज की थी। अगर इन दोनों ड्रेस में फर्क इतना था कि शिल्पा की ड्रेस लॉन्ग थी और सुहाना की शॉर्ट।

दोनों की ही ड्रेस का कलर गोल्डन है और इस पर गोल्डन हैंडवर्क किया हुआ है। यदि दोनों के लुक की बात करें तो दोनों ने अपने बाल खुले रखे थे और लाइट मेकअप किया था। दोनों की एक जैसी ड्रेस वाली फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

bigg boss 11,Salman Khan,Shilpa Shinde,Shah Rukh Khan,suhana khan,gossips,entertainment ,बिग बॉस,सलमान खान,शिल्पा शिंदे,सुहाना खान,शाहरुख़ खान

bigg boss 11,Salman Khan,Shilpa Shinde,Shah Rukh Khan,suhana khan,gossips,entertainment ,बिग बॉस,सलमान खान,शिल्पा शिंदे,सुहाना खान,शाहरुख़ खान

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com