बिग बॉस 11 : विकास की तारीफ में तीसरे सीजन के विजेता विंदु दारा सिंह ने बोली इतनी बड़ी बात

By: Priyanka Maheshwari Wed, 03 Jan 2018 4:42:43

बिग बॉस 11 : विकास की तारीफ में तीसरे सीजन के विजेता विंदु दारा सिंह ने बोली इतनी बड़ी बात

बिग बॉस 11 के आखिरी बचे कुछ दिनों में अब हर रोज नया ट्विस्ट हो रहा है। 14 जनवरी 2018 को बिग बॉस 11 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन होगा और फिनाले वीक में पहुंचेने के लिए घर में बचे 6 कंटेस्टेंट पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं। इसी बीच बिग बॉस ने घर के अंदर टिकट टू फिनाले (Ticket To Finale) टास्क का आयोजन किया था। इस टास्क में जिस किसी भी कंटेस्टेंट की जीत होगी वो सीधा टिकट टू फिनाले का हिस्सा होगा। खैर फिनाले की रेस में कोई भी शामिल हो लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि सेलीब्रिटी कंटेस्टेंट के तौर पर घर में एंट्री लेने वाले विकास गुप्ता ने दर्शकों के दिल में एक खास जगह बना ली है।

इस घर में विकास ने शुरुआत से ही अपने बुद्धिमत्ता का परिचय दिया। जिसकी वजह से उन्हें घर का मास्टरमाइंड का ख़िताब भी मिला है और उनकें खेल को देख कर ना सिर्फ टीवी इंडस्ट्री के लोगों ने बल्कि बॉलीवुड से भी विकास को काफी वाहवाही मिली। बिग बॉस के तीसरे सीजन के विजेता विंदु दारा सिंह शुरुआत से ही इस सीजन को फॉलो कर रहे हैं और तभी से ही वह कुछ चुनिंदा लोगों को सपोर्ट भी करते आ रहे हैं और समय समय पर उनकी तारीफ करने से नहीं चूकते हैं। हाल ही में एक बार फिर से उन्होंने विकास की जमकर तारीफ की है और बताया है कि विकास ने इस सीजन में एक गेम चेंजर की तरह काम किया है और कई बार पूरे गेम को पलट कर रख दिया। खैर विंदु ने ये भी लिखा है कि उनका दिल बोलता है कि शिल्पा शिंदे ही इस खिताब को जीतेंगी।

बता दें, अब शो में कुल 6 कंटेस्टेंट्स बचे है। आकाश डडलानी, पुनीश शर्मा, लव त्यागी, हिना खान, शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता में से किसी एक पर इस बार बिग बॉस का ताज सजने वाला हैं। वहीं, शिल्पा शिंदे टिकट टू फिनाले की पहली दावेदार बन चुकी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com