बिग बॉस 11 OMG विकास ने किया शिल्पा को KISS और ढिंचैक पूजा की होगी घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री !

By: Priyanka Maheshwari Wed, 18 Oct 2017 1:29:01

बिग बॉस 11 OMG विकास ने किया शिल्पा को KISS और ढिंचैक पूजा की होगी घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री !

'बिग बॉस-11' के तीसरे हफ्ते के दूसरे दिन कंटेस्टेंट को विकास गुप्ता और पुनीष शर्मा की दो टीमों में बांटा गया। फिर दोनों टीमों के बीच एक टास्क कराया गया। जिसमें टास्क करतें वक़्त विकास की आंख में चोट लग गई। बाद में बीच टास्क में विकास और पुनीष की लड़ाई भी हो गई। जिसमे विकास ने गुस्सें में आकर पुनीश को थप्पड़ मार दिया। इस वजह से न सिर्फ विकास को कैप्टनसी से हटाकर पुनीष को नया कैप्टन बनाया गया बल्कि उन्हें सजा के तौर पर कालकोठरी में भी डाल दिया गया।

विकास जहां कालकोठरी में बंद हैं तो वहीं शिल्पा शिंदे, पुनीष और बाकी टीम के सदस्य एक साथ बैठकर टास्क का प्लान बना रहे थे। तभी विकास जो की जेल में है शिल्पा को अपने पास बुलातें है और उनके गाल पर KISS कर देतें है। जिससे शिल्पा चौंक जाती हैं। ऐसा हाल ही में एक वीडियो में सामने आया है जिसने सबको चौंका दिया है इसमें विकास, शिल्पा को गाल पर किस करते नजर आ रहे हैं। दो दुश्मनों का ऐसा रूप देख सब चौक गए। अब देखनी वाली बात है कि विकास का ये कदम वाकई शिल्पा से दोस्ती से लिए या फिर कोई नया रिवेंज है इसका खुलासा आने वाले एपिसोड में होगा।

bigg boss 11,Salman Khan,vikas gupta,Shilpa Shinde,kiss,dhinchak pooja,bigg boss news ,बिग बॉस,सलमान खान,विकास गुप्ता,शिल्पा शिंदे,ढिंचैक पूजा

फर्स्ट वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनेंगी ढिंचैक पूजा

'बिग बॉस-11' के 2 हफ्तों में 4 कंटेस्टेंट्स घर से बेघर हो चुके है। ऐसे में जाहिर है घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री होना। खबरें की माने तो शो में इंटरनेट सेंसेशन ढिंचैक पूजा बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शामिल हो सकती हैं। दरअसल ढिंचैक पूजा को पहले भी उन्हें अप्रोच किया था लेकिन पूजा में बड़ी रकम की डिमांड के चलते बात आगे नहीं बढ़ सकी थी। अब खबरें हैं कि पूजा मान गई हैं और वो फ्राइडे के एपिसोड में शो में एंटर को सकती हैं। बता दें, दिल्ली की ढिंचैक पूजा एक यू-ट्यूब ब्लॉगर हैं। उनके सेल्फी 'मैंने ले लिया', 'दिलों का स्कूटर', 'बाबू देदे थोड़ा कैश' जैसे सॉन्ग ऑडियंस में काफी पसंद किए चा चुके हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com