बिग बॉस 11 : फिनाले से कुछ दिन पहले हिना खान ने तोड़ी सारी मर्यादा, शिल्पा को कहा 'कॉल गर्ल'!!

By: Priyanka Maheshwari Thu, 11 Jan 2018 12:05:46

बिग बॉस 11 : फिनाले से कुछ दिन पहले हिना खान ने तोड़ी सारी मर्यादा, शिल्पा को कहा 'कॉल गर्ल'!!

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 का फिनाले तीन दिन बाद होने वाला है। शो में केवल चार ही लोग बचें हैं। आखिरी दिनों में दर्शक उम्मीद करते हैं कि घर में बचे हुए प्रतियोगी आपस में मिलजुल कर रहे लेकिन लगता है घरवालों ने कसम खा रखी है की कुछ भी हो जाए लेकिन हम मिलजुल कर नहीं रहेंगे। आखिरी तक पहुंचने के बाद भी घर के सदस्यों में काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। घर में बचे हुए सदस्यों यानि आकाश के जाने से पहले कई बातों को लेकर बहस हुई।

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से हमने शिल्पा शिंदे और हिना खान की दोस्ती देखी थी जिसकी वजह से दर्शको को लग रहा था की अब बचे हुए दिन अच्छे से देखने को मिलेगा लेकिन वो कहतें है ना एक घर में दो बहुए हो और घर में लड़ाई ना हो तो ऐसा होना नामुमकिन है। और इस बात को टीवी की इन बहुओं ने साबित कर दिखाया। शो में टीवी की दोनों प्यारी बहुएं आपस में काफी लड़ती दिखाई दी लेकिन बात तब ज्यादा बिगड़ गई जब हिना ने सलमान खान के सामने ही शिल्पा को अनहाइजिनिक कह डाला। इतना कुछ होने के बावजूद भी हिना के दिल को सुकुन नहीं मिला।

हाल ही में अब शिल्पा को लेकर हिना ने जो बात कही हैं शायद ही कोई भूल पाए। दरअसल लाखों दिलों में अपनी जगह बना चुकी हिना ने शिल्पा के बारे में ऐसी बात ही कही है जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल है। बता दें कि इस वीडियो में उस शब्द को तो म्यूट कर दिया गया है लेकिन जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, फैंस अनुमान लगाने लगे कि हिना ने शिल्पा को 'कॉल गर्ल' कहा। इस वीडियो को देखने के बाद शिल्पा के फैंस हिना की जमकर लताड़ लगा रहे हैं और सभी से अपील कर रहे है कि शिल्पा को इतने वोट दो कि हिना के मुँह पर तमाचा लग जाए।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com