बिग बॉस 11: इन दो कंटेस्टेंट ने जीता 'बीबी माउंटेन टास्क', लेकिन एक को मिलेगा 'Ticket To Finale'

By: Priyanka Maheshwari Wed, 03 Jan 2018 1:05:51

बिग बॉस 11: इन दो कंटेस्टेंट ने जीता 'बीबी माउंटेन टास्क', लेकिन एक को मिलेगा 'Ticket To Finale'

बिग बॉस 11 के आखिरी बचे कुछ दिनों में अब हर रोज नया ट्विस्ट हो रहा है। 14 जनवरी 2018 को बिग बॉस 11 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन होगा और फिनाले वीक में पहुंचेने के लिए घर में बचे 6 कंटेस्टेंट पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं। इसी बीच बिग बॉस ने घर के अंदर टिकट टू फिनाले (Ticket To Finale) टास्क का आयोजन किया था। इस टास्क में जिस किसी भी कंटेस्टेंट की जीत होगी वो सीधा टिकट टू फिनाले का हिस्सा होगा। दरअसल इस टास्क में गार्डन एरिया को एक बर्फीली जगह में तब्दील किया गया था और सभी कंटेस्टेंट को एक पहाड़ पर चढ़ने का टास्क दिया। इस दौरान इन सभी के पीठ पर एक बैग बांधा, जिस पर अन्य प्रतियोगी का नाम लिखा है।

bigg boss 11,Salman Khan,bigg boss news,puneesh,luv tyagi,tv show,reality tv show,entertainment,gossips ,बिग बॉस,सलमान खान,पुनीश,लव त्यागी

पीछे वाले कंटेस्टेट को आगे वाले कंटेस्टेंट के बैग को खाली करना है, जिसे वह फिनाले में नहीं देखना चाहता। अब इस टास्क में पुनीश शर्मा और लव त्यागी जीते है। अब इन दोनों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। दोनों में जो कोई बिग बॉस के अगले टास्क को पूरा करता है वो सीधा फिनाले में एंटर होने वाले है। इसके अलावा कल टास्क के दौरान शिल्पा शिंदे ने आकाश की पीठ पर बंधा हिना खान का बैग नष्ट करना शुरू किया लेकिन हिना ने आकाश को धमकाया कि अगर वो उसका बैग शिल्पा के हाथों से नहीं बचाएगा तो हिना अपनी पीठ पर बंधा आकाश का बैग नष्ट कर देगी वही बाद में हिना और शिल्पा ने हाथ मिला लिया और दोनों ने मिलकर आकाश का बैग नष्ट कर दिया और उसे टास्क से आउट कर दिया। वही, इस बार शिल्पा शिंदे, हिना खान, लव त्यागी, विकास गुप्ता का नाम नॉमिनेशन में आया है।

बता दें कि इस बार वोटिंग लाइन्स को बंद ही कराया गया है। बिग बॉस में अब ट्विस्ट और टर्न का सिलिसला शुरू होगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com