#BB 11: OMG जबरन हितेन को पकड़ KISS करने लगी शिल्पा, यह देख घरवाले हुए हैरान

By: Priyanka Maheshwari Thu, 12 Oct 2017 4:54:30

#BB 11: OMG जबरन हितेन को पकड़ KISS करने लगी शिल्पा, यह देख घरवाले हुए हैरान

बिग बॉस के घर में जहाँ शिल्पा अपनी हरक़तों से सब घरवालों को परेशान करती रहती है वही शिल्पा का एक और रूप देखने को मिला घरवालों को। बिग बॉस द्वारा दिए दुसरे लग्जरी बजट टास्क में हितेन को राजा बनाया गया। अर्शी और शिल्पा को राजा हितेन की रानी बनाई गई। दोनों रानियों को हितेन को रिझाने का टास्क दिया जाता है लेकिन चौकाने वाली बात तब होती है जब टास्क के दौरान अचानक ही शिल्पा सरेआम नाचने लगीं। शिल्पा की ये हरकत देख खुद घरवाले भी हैरान हो गए। आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों शिल्पा सरेआम नाचने लगी और जबरन हितेन पर चढ़ गईं।

bigg boss 11,bigg boss,Salman Khan,hiten,Shilpa Shinde,bigg boss updates ,बिग बॉस,हितेन,सलमान खान,शिल्पा शिंदे

रानी बनीं अर्शी और शिल्पा को कहा गया था कि वो बड़ी ही शिद्दत से राजा हितेन को रिझाएं। दोनों रानियों ने इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी। एक तरफ अर्शी जहां हितेन को लेकर अपना परिवार बनाने और बच्चे पैदा करने के बारे में चर्चा करने लगी वहीं शिल्पा ने राजा से चिपक-चिपक कर उन्हें पूरी तरह से रिझाने की कोशिश की। शिल्पा तो राजा हितेन को खुश करने के लिए मसाज देने लगती हैं। वो राजा के सिंहासन पर चढ़ जाती हैं और उन्हें गर्दन में मजास देती हैं।

bigg boss 11,bigg boss,Salman Khan,hiten,Shilpa Shinde,bigg boss updates ,बिग बॉस,हितेन,सलमान खान,शिल्पा शिंदे

हालांकि बात सिर्फ यहीं नहीं रुकती प्रजा जोर-जोर से चिल्लाने लगती है कि रानी शिल्पा को राजा हितेन को KISS करना चाहिए। शिल्पा ने भी इस बात का बड़ा मजा उठाया और जबरन हितेन को पकड़कर KISS करने का प्रयास करने लगीं। हालांकि हितेन शिल्पा को रोकने में सफल रहे।

bigg boss 11,bigg boss,Salman Khan,hiten,Shilpa Shinde,bigg boss updates ,बिग बॉस,हितेन,सलमान खान,शिल्पा शिंदे

शिल्पा तो हितेन को लुभाने के लिए सरेआम नाचने भी लगीं। हितेन को बेड पर बिठाकर वो जमीन पर कूद कूद कर नाचने लगीं। उनकी ये हरकत देख घरवाले भी हैरान हो गए। कुछ घरवालों की तो हंसी ही नहीं रुक रही थी। सब उनकी इस हरकत का मजाक बना रहे थे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com