बधाइयों के साथ हुआ शिल्पा शिंदे का स्वागत, देखे विडियो

By: Priyanka Maheshwari Mon, 15 Jan 2018 7:16:36

बधाइयों के साथ हुआ शिल्पा शिंदे का स्वागत, देखे विडियो

बिग बॉस सीजन 11 में 19 कंटेस्टेंट्स को पछाड़कर शिल्पा शिेंदे ने शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। शिल्पा शिंदे ने टीवी की लाडली बहु हिना खान को हराकर यह ट्रॉफी अपने नाम की हैं। शिल्पा को हिना से काफी तादाद में वोट्स मिले है। इससे यह साबित होता है कि शुरुआत से उनका पलड़ा काफी भरी रहा है। उन्हें हर बार सोशल मीडिया पर दर्शकों का काफी प्यार मिला है। जिसे लेकर हिना खान और विकास गुप्ता काफी नाराज़ रहते थे। लेकिन आज बिग बॉस के विनर बनने के बाद यह साबित होता है की वो दर्शकों के दिलों पर राज़ करती है। वही जीत के बाद शिल्पा शिंदे को बधाईयां मिलने का सिलसिला जारी है। वैसे फिनाले की शाम से ही लोग शिल्पा को बतौर विनर देखने लगे थे और तभी से उन्हें जीत की बधाई देना शुरू कर दी थी।

शिल्पा ने अपने खेल से कितने लोगों का दिल जीता है यह तो आप देख ही चुके हैं लेकिन इसकी एक और झलक तब सामने आई जब शिल्पा अपने घर पहुंची। शिल्पा के घर पहुंचते ही वहां का माहौल देखने लायक था। आस पास के लोगों ने शिल्पा को गले लगाकर ढेर सारी बधाई दी और फूल देकर उनका स्वागत किया। शिल्पा के इस स्वैग वाले स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो परिवार के साथ दिखाई दीं। इस वीडियो में कुछ लोगों शिल्पा के साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए एक्साइटेड दिखे तो वहीं शिल्पा भी पोज देने के लिए एकदम तैयार दिखीं। शिल्पा के स्वागत के लिए उनकी मां ने सारी तैयारियां कर ली थी। शिल्पा की मां ने सबसे पहले उनकी आरती उतारी और टीका लगाया।

15 हफ्तें घर में बिताने के बाद शिल्पा इस सीजन की 'बाजीगर' बन गई हैं। उन्हें एक ट्रॉफी के अलावा 44 लाख रुपये प्राइजमनी मिली है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com