बिग बॉस 11 फिनाले : इन दो फाइनलिस्ट को मिल रहे सबसे ज्यादा वोट

By: Priyanka Maheshwari Sat, 13 Jan 2018 2:24:09

बिग बॉस 11 फिनाले : इन दो फाइनलिस्ट को मिल रहे सबसे ज्यादा वोट

बिग बॉस को लेकर चारों तरफ माहौल गरमा गया है। दर्शकों को इंतजार है तो वो है 14 जनवरी। और सबके जहन में एक ही सवाल उठ रहा है कि इस सीजन का विनर कौन होने वाला है वैसे तो इसका पता रविवार रात ९ बजे हो ही जायेगा लेकिन उससें पहले हम आपको बता देते है कि विनर की दौड़ मैं कौनसा कंटेस्टेंट सबसें आगें दौड़ रहा है और कौन सबसें लास्ट है।

अगर बिग बॉस 11 के बारे में अहम जानकारी देने वाले द खबरी नाम के ट्विटर हैंडल के एक ट्वीट का हवाला दिया जाए तो टीवी की चहीती बहु शिल्पा शिंदे बिग बॉस 11 की विजेता बन सकती हैं। द खबरी ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिनाले के वोटिंग ट्रेंड्स की जानकारी दी है, जिसके मुताबिक पुनीश शर्मा को सबसे कम वोट मिले हैं और वो चौथे पायदान पर हैं। उनसे थोड़े से ज्यादा वोट पाकर विकास गुप्ता तीसरे पायदान पर हैं। दूसरे पायदान पर हिना खान हैं और पहले स्थान पर शिल्पा शिंदे काबिज हैं।
वैसे वोट की बात की जाए तो हिना औऱ शिल्पा के वोट लगभग बराबर ही चल रहे हैं।

ट्वीट में इस बात को साफ तौर पर कहा गया है कि शिल्पा शिंदे को दर्शकों की तरफ से सबसे ज्यादा प्यार मिल रहा है। शिल्पा को दर्शकों का जिस तरह से प्यार मिला है, उससे यह साफ है कि वो शो की विजेता बनेंगी। हां, अगर शो के मेकर्स आखिरी समय में कुछ उलट फेर करते हैं तो विजेता का ताज किसी और के भी सर पर सज सकता है।

bigg boss 11,Salman Khan,hina khan,shilpa shide,vikas gupta,puneesh sharma,tv show,reality tv show,entertainment,gossips ,बिग बॉस,सलमान खान,हिना खान,शिल्पा शिंदे,विकास गुप्ता,पुनीश शर्मा

bigg boss 11,Salman Khan,hina khan,shilpa shide,vikas gupta,puneesh sharma,tv show,reality tv show,entertainment,gossips ,बिग बॉस,सलमान खान,हिना खान,शिल्पा शिंदे,विकास गुप्ता,पुनीश शर्मा

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com