बिग बॉस 11 : मॉल टास्क के दौरान हुई शिल्पा शिंदे की जीत, #SHOCKING यह कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर!!

By: Priyanka Maheshwari Fri, 05 Jan 2018 4:06:01

बिग बॉस 11 : मॉल टास्क के दौरान हुई शिल्पा शिंदे की जीत, #SHOCKING यह कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर!!

बिग बॉस का शो अंतिम चरण पर हैं। इस बार बिग बॉस के इतिहास में पहली बार तीन सेलिब्रिटीज और एक कॉमनर के बीच लाइव वोटिंग हुई है। इस वोटिंग के जरिये एक कंटेस्टेंट की किस्मत का फैसला होने वाला है। लव त्यागी, हिना खान ,शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता को कल वोटिंग्स के सिलसिले में मुंबई के इनॉर्बिट मॉल में लाया गया था। लोगों के बीच इस बात को जानने की काफी दिलचस्पी है आखिर इन चारों में से कौन घर से बाहर जाएगा। लेकिन ये राज अब राज बिल्कुल नहीं रहा क्योंकि आज हम आपको उस कंटेस्टेंट का नाम बताने जा रहे हैं जो इस वीकेंड घर से आउट होगा। 'द खबरी' ने उस नाम का खुलासा कर दिया है जिसे सुनकर आप हैरान जरूर रह जाएंगे। 'द खबरी' के मुताबिक सबसे ज्यादा वोट शिल्पा शिंदे को मिले हैं। यानी की शिल्पा इस बार घर से बेघर नहीं हो रही ऐसे में एविक्शन की तलवार हिना, विकास और लव पर लटकी हैं। खबरों की मानें तो शिल्पा के बाद हिना और विकास भी सुरक्षित है। यानी सबसे ज्यादा कम वोट लव को मिले हैं और वो इस वीकेंड घर से बाहर चले जाएंगे।

bigg boss 11,Salman Khan,Shilpa Shinde,luv tyagi,hina khan,vikas gupta,bigg boss news,tv show,reality tv  show,entertainment,gossips ,बिग बॉस,सलमान खान,हिना खान,लव त्यागी,विकास गुप्ता,शिल्पा शिंदे

जी हां, गुडगाँव के रहने वाले लव त्यागी को लगता है यह टास्क महंगा पड़ा है। दरअसल, मुंबई के ऑर्बिट मॉल में चल रही लाइव वोटिंग में लव को सबसे कम वोट मिल रहे है और टीवी की लाडली बहु शिल्पा शिंदे अभी तक टॉप पर चल रही हैं। इस बीच विकास तीसरे नंबर पर हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर लव के फैंस ने शो के मेकर्स के ऊपर उन्हें घर से बाहर निकालने की प्लानिंग का आरोप लगाया है। बीते कुछ हफ्तों से देखा जाए तो लव की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है। ऐसे में सभी सेलीब्रिटी कहीं ना कहीं इस बार से डरे जरूर थे क्योंकि पिछले हफ्तों को देखें तो लव को काफी वोट मिले हैं। ऐसे में अगर लव घर से आउट होते हैं तो बाकी घरवालों के लिए आगे का रास्ता आसान जरूर होगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com