बिग बॉस 11 : जब इन दोनों के EX ब्वॉयफ्रेंड की घर में होगी एंट्री तो घर में आयेगा नया तूफ़ान !

By: Priyanka Maheshwari Wed, 08 Nov 2017 2:28:31

बिग बॉस 11 : जब इन दोनों के EX ब्वॉयफ्रेंड की घर में होगी एंट्री तो घर में आयेगा नया तूफ़ान !

बिग बॉस का घर अब घर नहीं रहा वो एक लड़ाई का अखाड़ा बन गया है। सब घरवालें एक दूसरे से लड़तें दिखाई दे रहे है। इन घरवालों की लड़ाई से हट कर बिग बॉस घर में एक ट्विस्ट लाने वालें है। और उस ट्विस्ट का असर पड़ेगा शिल्पा और विकास पर।

कुछ दिन पहले ख़बर आई थी कि बिग बॉस शिल्पा शिंदे के EX ब्वॉयफ्रेंड रोमित राज की शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बना कर ले कर आने वालें है, वही अब एक और ख़बर आ रही है कि बिग बॉस में विकास गुप्ता के एक्स ब्वॉयफ्रेंड पार्थ सामथान आएंगे। इसके लिए बिग बॉस ने पार्थ को भारी-भरकम फीस ऑफर की है। लेकिन पार्थ के सूत्रों की मानें तो वो किसी भी गलत वजह से लाइमलाइट में नहीं आना चाहते हैं। बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम पर छपी खबर के अनुसार, पार्थ फिलहाल बिग बॉस और विकास गुप्ता से दूरी बनाकर रखना चाहते हैं। पार्थ अपने अतीत में फिर से नहीं जाना चाहते। वहीं शिल्पा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोमित ने भी हाल ही में कहा था कि उनका भी शो में आने का कोई इरादा नहीं है। अगर शिल्पा और विकास के एक्स घर में आते हैं तो शो और भी मजेदार हो जाएगा। साथ ही इसकी टीआरपी बढ़ने की भी उम्मीद है।

bigg boss 11,Salman Khan,Shilpa Shinde,vikas,parth samthan,romit raj,ex boyfriend,bigg boss news ,बिग बॉस,सलमान खान,शिल्पा शिंदे,विकास गुप्ता

आखिर यह रोमित राज है कौन और क्या है मामला

बता दे, शिल्पा शिंदे का कुछ सालों पहले टीवी एक्टर रोमित राज से अफेयर था। रोमित उनसे तक़रीबन 3 साल छोटे थे। दोनों एक टीवी शो की शूटिंग के दौरान दोस्ती हुई और एक दुसरे के करीब आए। कुछ सालों तक एक दुसरे को डेट करने के बाद इन दोनों ने शादी करने का फैसला किया। साल 2009 में इन दोनों की शादी की तारीख तय हुई। और तो और वेन्यू, कार्ड भी छप चुके थे। लेकिन सीरियल की कहानी की तरह इन दोनों के जीवन में भी ट्विस्ट आ गया और सबकुछ बदल गया। खबरों की मानें तो, शिल्पा शिंदे ने ही रोमित राज से अपनी शादी तोड़ दी थी।

bigg boss 11,Salman Khan,Shilpa Shinde,vikas,parth samthan,romit raj,ex boyfriend,bigg boss news ,बिग बॉस,सलमान खान,शिल्पा शिंदे,विकास गुप्ता

आखिर यह पार्थ समथान है कौन और क्या है मामला

बता दे, 2015 की एक मीडिया रिपोर्ट्स में 'ये है आशिकी' और 'प्यार तूने क्या किया' जैसे सीरियल्स में बतौर एक्टर दिख चुके पार्थ समथान और विकास के बीच रिलेशनशिप की बात कही गई थी। जिसकी वजय से पार्थ ने विकास को लीगल नोटिस भेजा था। इस नोटिस में विकास पर पार्थ को गलत ढंग से छूने और उनकी फीस न देने का आरोप लगाया गया था। विकास ने इस मामले में सफाई देतें हुए कहा था कि दोनों ने पांच शोज में काम किया है। तब पार्थ ने मीडिया से कहा था, 'प्यार तूने क्या किया' में काम करने के दौरान मुझे 5.5 लाख रुपए का बकाया भुगतान नहीं दिया गया'।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com