बिग बॉस 11 : सपना को मिल रहे वोटो से सलमान भी चौके, जाने क्या है वजह

By: Priyanka Maheshwari Mon, 20 Nov 2017 2:51:13

बिग बॉस 11 : सपना को मिल रहे वोटो से सलमान भी चौके, जाने क्या है वजह

बिग बॉस में पिछले हफ्तें बेन सबसे कम वोट मिलने की वजह से घर से बेघर हो गई है। वही अगर वोट की बात की जाए तो सपना को सबसे ज्यादा वोट मिलें है। बता दे कि पिछले हफ्तें हिना, सपना और बेन को नोमिनेट किया गया था। हिना खान को तकरीबन 39 हजार वोट हासिल हुए थे वही बेन को 9436 वोट ही हासिल हुए थे। वही सपना को सबसे ज्यादा वोट मिलें है जिनकी गिनती हजारों में नहीं लाखों में है। सपना को सबसे ज्यादा एक लाख से ऊपर वोट मिले। सपना के वोटो की गिनती देख खुद सलमान भी चौक गए।

बता दे, सपना चौधरी को मिल रहे इतने सारे वोट्स के पीछे एक वजह यह है कि हरियाणा के कुछ स्थानीय अखबारों में बकायदा उनके फैन्स ने विज्ञापन छपवाकर लोगों से अपील की है कि वह सपना को वोट करें, साथ ही वह प्रक्रिया भी समझाई है कि वह किस तरह वोट कर सकते हैं। इसके अलवा सपना चौधरी के दो-दो बॉलीवुड आइटम नंबर्स- 'लव बाइट' और 'टैटू' रिलीज हुए जिससे उनकी फैन फॉलोविंग बढ़ गई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com