बिग बॉस 11 : आकाश के बारें में सलमान खान ने बोली ऐसी बात सुन चौके घरवालें

By: Priyanka Maheshwari Sun, 07 Jan 2018 1:51:13

बिग बॉस 11 : आकाश के बारें में सलमान खान ने बोली ऐसी बात सुन चौके घरवालें

बिग बॉस बस अब अपने अंतिम पड़ाव पर ही है। सलमान खान के शो बिग बॉस का फिनाले आने वाली 14 जनवरी को होने वाला है। वही इस बार के मॉल टास्क में सबसे ज्यादा वोट शिल्पा शिंदे को मिलें दुसरे नंबर पर रही हिना खान और तीसरे नंबर पर रहे घर के मास्टरमाइंड यानि विकास गुप्ता और कम वोट मिलने की वजह से लव को इस हफ्तें घर से बाहर हो गए है। वही आकाश डडलानी और पुनीश शर्मा टॉप 5 में पहुंच चुके हैं। इस हफ्तें वीकेंड के वार में सलमान आकाश से कुछ नाराज़ दिखाई दिए जिसकी वजह से बातों बातों में सलमान ऐसा बोल गए जिसकी वजह से घरवालें भी हैरान रह गए। दरहसल आकाश का रवैया घरवालों की तरफ ठीक नहीं रहा। वो अक्सर लोगों से झगड़ते और गाली गलौच करते हुए दिखाई दिए। जिसकी वजह से सलमान खान ने पुरे शो के दौरान कई बार आकाश की क्लास भी लगाई।

bigg boss 11,Salman Khan,akash dadlani,puneesh,vikas gupta,Shilpa Shinde,luv tyagi,hina khan,bigg boss news,tv show,reality tv show,entertainment,gossips ,बिग बॉस,सलमान खान,हिना खान,शिल्पा शिंदे,आकाश डडलानी,लव त्यागी,विकास गुप्ता

वही इस हफ्तें हुए रैकिंग टास्क को लेकर भी सलमान ने आकाश की क्लास लगाई। उन्होंने पहले तो आकाश को बधाई दी बाद में कहा कि 'घर में सभी को लोग एक दूसरे को पसंद करते हैं सिर्फ एक सदस्य के। जिस पर पुनीश ने कहा कि भाई सुधर जाएगा जिसके जवाब में सलमान के कहा अब क्या सुधरेगा शो के आखिरी हफ्ते में। इस उम्र में नहीं सुधरा तो अब क्या सुधरेगा। मुझे लगता है जब ऊपर वाले की लाठी पड़ेगी तभी सुधरेगा। सलमान यहां नहीं रुके। उन्होंने कहा कि इस शो में तुम्हारे मुंह कोई लगना नहीं चाहता है। तुमने ये हरकतें अगर बाहर कर ली तो तुम रोज पिटोगे। सलमान के ये कहते ही आकाश के चेहरे का रंग उड़ गया। इसके साथ ही सलमान ने कहा कि जितने भी गेस्ट आएं है अगर तुम्हें बाहर जाकर पहचान लिए तो 100 का भाव है'। इसे सुनकर सभी घरवालों अपनी हंसी नहीं रोक पाए तो वहीं आकाश काफी शर्मिंदा दिखाई दिए।

आपको बता दें कि शो की शुरुआत से आकाश का रवैया लोगों को पसंद नहीं आ रही था। लेकिन टॉप 5 में उनका पहुंचना लोगों के लिए बड़ा झटका जरूर है।

वही घर से बाहर आने के बाद अपने इंटरव्यू में लव ने बताया, 'यह बहुद दुखद है कि शो के फिनाले के इतना करीब पहुंच कर मैं बाहर हो गया, यह एक खेल है। मैं खुश हूं कि मैं करीब 14 हफ्ते रहा। यह एक बड़ी चीज है। मुझे लगा था कि मैं शो से तीसरे हफ्ते ही बाहर हो जाऊंगा।' लव ने बताया कि टॉप 3 में विकास गुप्ता नज़र आ सकते है। तो वहीं, इस बार के विजेता का ताज शिल्पा शिंदे के ही सर सजने वाला है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com