बिग बॉस 11 टास्क के दौरन ये दो कंटेस्टेंट कर रहे थे एक दुसरे को किस !!

By: Priyanka Maheshwari Thu, 09 Nov 2017 6:19:18

बिग बॉस 11 टास्क के दौरन ये दो कंटेस्टेंट कर रहे थे एक दुसरे को किस !!

बिग बॉस के घर में सब घरवालें लग्जरी बजट टास्क में लगें हुए थे वही दूसरी तरफ़ घर के दो लव कपल्स बंदगी और पुनीश घर में एक दुसरे के साथ गुलछर्रे उड़ा रहे थे।

बता दे, दरअसल, इस हफ्ते के लग्जरी बजट टास्क 'BB11' में गार्डन एरिया को एक राकेट में तब्दील किया जाता है। इस राकेट में घरवालों को ज्यादा से ज़्यादा वक़्त बैठना होता है और पुनीष जो की कप्तान है सब घरवालों पर नज़र रखने के लिए कहाँ गया लेकिन घरवालों अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आते है और टास्क के दौरान उस स्पेसक्राफ्ट से उतर जाते है। जिस करण वो इस टास्क को पूरा नहीं कर पाते है और इसकी सजा उन्हें विनिंग राशी को गवा देते है। पुनीश घर के कैप्टन हैं इसलिए उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई थी। परन्तु पुनीश अपनी जिम्मेदारी छोड़ घर में चलें जातें है वही थोड़ी देर में बंदगी पुनीश के साथ समय बिताने के लिए रात 2 बजे रॉकेट से उतर जाती हैं।

घर के अन्दर आते ही दोनों अश्लील बातें और किसिंग करने लगते है। घर में पुनीश और बंदगी की नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं। जो दर्शक तो छोड़िए घरवालों को भी रास नहीं आ रही हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com