बिग बॉस 11 #TWIST फिनाले से पहले आई चौंकाने वाली खबर...!!

By: Priyanka Maheshwari Tue, 02 Jan 2018 1:41:00

बिग बॉस 11 #TWIST फिनाले से पहले आई चौंकाने वाली खबर...!!

बिग बॉस के फिनाले के लिए बस कुछ दिन ही बचे हैं। वहीं घर के अंदर भी खूब उथल पुथल मचना चालू हो गई है। वही साल 2018 का पहला दिन घर के सदस्यों के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा। हर बार की तरह इस बार भी सोमवार के दिन ही नॉमिनेशन की प्रक्रिया हुई। मजेदार बात यह रही कि नॉमिनेशन के बारे में इस बार घर वालों को कुछ भी नहीं बताया गया। दरअसल हाल ही में बिग बॉस ने घरवालों के एक टास्क दिया। इस टास्क में वो आपसी सहमति से घरवालों को रेटिंग देंगे। कौन पहले नम्बर है और कौन दुसरे नम्बर पर है। घरवाले खुद को नंबर वन बताने के लिए लड़ते है।

bigg boss 11,Salman Khan,puneesh,akash dadlani,vikas gupta,luv tyagi,Shilpa Shinde,hina khan,tv show,bigg boss news,reality tv show,entertainment ,बिग बॉस,सलमान खान,हिना खान.लव त्यागी,शिल्पा शिंदे,विकास गुप्ता,पुनीश,आकाश डडलानी

काफी लड़ाई झगड़े के बाद और आपसी सहमती के साथ आकाश पहले, पुनीष दूसरे, लव तीसरे, शिल्पा चौथे, हिना पांचवे और विकास छटे नंबर पर खुद को रेंक करते हैं। वही अब बिग बॉस इस टास्क में ट्विस्ट लातें है आकाश और पुनीश को सेफ जोन में डालते हैं और बाकी सदस्यों को नॉमिनेट करतें हैं जिनमे विकास, हिना, शिल्पा और लव का नाम है।

नॉमीनेशन से सेफ होकर आकाश ददलानी ओर पुनीश शर्मा काफी खुश हैं। वहीं, जानकारी के अनुसार इस वीक वोटिंग लाइन को बंद रखा गया है। यानी फिलहाल नोमिनेशन हुआ है। वही बिग बॉस के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर करी गई है जिससें यह लग रहा है यहाँ पर बिग बॉस ने उल्टा खेल खेला है और जो सदस्य अपने आप को सेफ समझ रहे थे उनको ही घर से बेघर कर दिया है। यानि आकाश और पुनीश लगता है इस हफ्तें बेघर हो चुकें है और जो बच गए है वो है पहला नाम मास्टरमाइंड विकास गुप्ता और घर में अंहकारी कही जाने वाली हिना खान, पूर्व अंगूरी भाभी यानि कि शिल्पा शिंदे और शो में फर्श से अर्श पर पहुंचने वाले लव त्यागी का टॉप 4 में जाना तय माना जा रहा है। अब देखते है की यह खबर कितनी हद तक सच होती है इसका खुलासा तो आगें आने वालें एपिसोड में हमें पता चल ही जायेगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com