बिग बॉस 11 : घर से निकलने के बाद अपनी लव लाइफ को लेकर प्रियांक ने बोली चौकाने वाली बात

By: Priyanka Maheshwari Wed, 03 Jan 2018 12:15:24

बिग बॉस 11 : घर से निकलने के बाद अपनी लव लाइफ को लेकर प्रियांक ने बोली चौकाने वाली बात

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 में प्रियांक शर्मा एक एेसे कंटेस्टेंट रहे जो दूसरी बार बेघर हो चुके हैं। खबरों की मानें तो उन्हें घर से निकलने के बाद एकता कपूर के शो नागिन 3 का ऑफ़र मिला हैं, लेकिन जब प्रियांक से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कह दिया क‍ि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है। अगर ऐसा कोई ऑफर मुझे मिलता है, तो मैं खुद अनाउंसमेंट करूंगा। प्रियांक ने घर से बाहर आने के बाद अपने इंटरव्यू में अपने सिंगल होने की बात कही है। उन्होंने कहा मैं किसी को डेट नहीं कर रहा हूं। बस अपने करियर में फोकस करना चाहता हूं। अपने इंटरव्यू में उन्होंने यह भी बताया कि घर से बाहर आने के बाद वो काफ पॉजिटिव महसूस कर रहे हैं। घर से आने के बाद मेरी जिंदगी काफी बदल चुकी है। इतना ही नहीं जब दिव्या घर में आयीं थी तो उन्होंने प्रियांक को एक केसोनोवा बताया था। जिसे लेकर प्रियांक ने बताया कि ऐसा नहीं है। हिना से दोस्‍ती टूटने के बाद विकास से दोस्‍ती पर प्रियांक का कहना है कि मैंने जो सही था उसका साथ दिया। जहां गलत लगा उसे सबके सामने गलत भी बोला। ऐसा करने से मैंने अपनी दोस्‍ती नहीं खोई। फिर वो हिना के साथ हो या विकास के साथ।

बता दें, अब शो में कुल 6 कंटेस्टेंट्स बचे है। आकाश डडलानी, पुनीश शर्मा, लव त्यागी, हिना खान, शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता में से किसी एक पर इस बार बिग बॉस का ताज सजने वाला हैं। वहीं, शिल्पा शिंदे टिकट टू फिनाले की पहली दावेदार बन चुकी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com