बिग बॉस 11 प्रियांक ने खोले अपनी लव लाइफ के राज़ !!

By: Priyanka Maheshwari Thu, 09 Nov 2017 1:29:13

बिग बॉस 11 प्रियांक ने खोले अपनी लव लाइफ के राज़ !!

बिग बॉस में प्रियांक घर के वो सदस्य है जो पहले हफ्तें में ही घर से बेघर हो गए थे वजह थी उनका आकाश को तमाचा लगाना और यह बिग बॉस के रुल के खिलाफ़ है। लेकिन बिग बॉस वापिस प्रियांक को वाइल्ड कार्ड के जरिये घर में लेकर आतें है। जब से प्रियांक वापिस आये है उनका अंदाज़ ही बदल गया है। घर में एंट्री लेतें ही उनका सबसे पहला टारगेट रही अर्शी। उन्होंने अर्शी के गोवा पुणे कांड के बारें में घर पर सबको बताया जिसकी वजह से सलमान ने प्रियांक को डाट भी लगाई और घरवालों को यह भी हिदायत दी कि कोई भी घर में किसी के पर्सनल मेटर को लेकर टारगेट नहीं करेगा।

घर में वापिस आने के बाद प्रियांक की हिना के साथ काफ़ी अच्छी बन रही है, दोनों घर में कई बार मस्ती करतें नज़र आये है। प्रियांक ने पहली बार अपनी लव लाइफ को नेशनल टीवी पर डिस्कस किया है। प्रियांक ने हिना खान से अपने लव लाइफ को लेकर काफी बातें भी बताई है। प्रियांक ने हिना को बताया है कि यूएस में उनकी सीक्रेट जान है, जिनसे वो मोहब्बत करते है। उन्होंने बताया कि वो बचपन से एक दूसरे को काफी पसंद करते है। उनकी मुलाकात पहली बार क्लास 6 में हुई थी। इतना ही नहीं उन्होंने अब तक चार लड़कियों को डेट किया है। साथ ही जब हिना उनसे पूछती है कि क्या वो अब भी स्प्लिट्सविला में रह चुकी दिव्या अग्रवाल को डेट कर रहे है तो उनका जवाब हाँ होता है।

वैसे, प्रियांक की सीक्रेट जान कोई और नहीं बल्कि निकिता नागपाल है। जो प्रियांक के साथ पिछले 10 साल से रिलेशनशिप में है। लेकिन प्रियांक इन दिनों अपनी स्प्लिट्सविला की एक्स कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवाल को भी डेट कर रहे है। बॉलीवुडलाइफ ने जब दिव्या से कुछ दिनों पहले प्रियांक के इस सीक्रेट अफेयर के बारे में जानने की कोशिश की तो वो प्रियांक से काफी खफा नज़र आई। उन्होंने बताया की अगर यूएस में उनकी सीक्रेट जान है तो मुंबई में कौन हूँ? मुझे समझ में नहीं आता कि वो यह सब नेशनल टीवी पर क्यों बोल रहा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com