बिग बॉस 11: प्रियांक की इस हरक़त पर ट्विटर पर फूट रहा है फैन्स का गुस्सा!

By: Priyanka Maheshwari Tue, 21 Nov 2017 7:43:55

बिग बॉस 11: प्रियांक की इस हरक़त पर ट्विटर पर फूट रहा है फैन्स का गुस्सा!

बिग बॉस में प्रियांक जबसे वापिस आये है उनके तेवर कुछ अलग ही लग रहे है। पहले घर में आतें है उन्होंने अर्शी को टारगेट बनाया और उनसें जुड़े गोवा पुणे कांड के बारें में सभी घरवालों को बताया जिसकी वजह से घर में एक भूचाल सा आगया था वो बात अलग है की ऐसा करने की वजह से उनको सलमान ने डाट भी लगा दी थी और घरवालों को कह दिया था की कोई भी किसी के पर्सनल बातों को यहाँ नहीं बताएगा। उसके बाद कुछ दिन तो प्रियांक ने कुछ नहीं किया परन्तु अब वो वापिस सक्रिय हो गए है और फिर से उनकी टारगेट बनी अर्शी खान। प्रियांक अर्शी के कपड़ो को लेकर उन पर ताने कसते है और उन्हें काफी भाल बुरा कहते है। प्रियांक कहतें है की वो एक्सरसाइज के दौरान कुछ एसी उत्तेजक मुद्रा करती हैं जो काफ़ी प्रोवोकिंग है। बस फिर क्या था इतना सुनतें ही अर्शी अपना आपा खो देती है और कहती है ‘अर्शी खान अपने कपड़े फाड़ेगी, तुम्हारे बाप ने नहीं खरीद के दिए हैं’। वही दूसरी तरफ़ सोशल मीडिया पर प्रियांक को लोगो ने आड़े हाथ ले रहे है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com