बिग बॉस 11 : घर से बाहर निकलते ही लव ने इन दो EX कंटेस्टेंट के साथ की रात भर पार्टी

By: Priyanka Maheshwari Mon, 08 Jan 2018 3:55:14

बिग बॉस 11 : घर से बाहर निकलते ही लव ने इन दो EX कंटेस्टेंट के साथ की रात भर पार्टी

जैसे-जैसे बिग बॉस 11 का फिनाले पास आ रहा है, शो के विजेता को लेकर कयासों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। एक तरफ करोड़ो लोगों का मानना है कि हिना खान बिग बॉस 11 की ट्राफी अपने नाम करेंगी तो वहीं दूसरी तरफ करोड़ों लोग ऐसे भी हैं जो शिल्पा शिंदे की जीत को लेकर आश्वस्त हैं। वही पिछले हफ्तें लव त्यागी इस वीकेंड के वार पर घर से बाहर हो गए हैं। हाल ही में हुए एपिसोड में उन्हें लाइव वोटिंग में सबसे कम वोट मिले और वो घर से बेघर हो गए। बता दे, मॉल में हुई लाइव वोटिंग में हिना खान को कुल 464 वोट मिले और शिल्पा शिंदे को 660 (सबसे ज्यादा) वोट मिले थे। विकास गुप्ता को 428 और लव त्यागी को 393 (सबसे कम) वोट मिले थे।

लव घर से बाहर जाते वक्त हिना के साथ थोड़े भावुक होते नजर आए। वहीं हिना के चेहरे पर भी लव के जाने के बाद मायूसी छाई हुई थी। वही लव ने घर से निकलने के बाद अपनी आजादी का जश्न मनाया जिसके लिए उन्होंने मुंबई के एक होटल में रातभर पार्टी की जिसमे पुनीश की गर्लफ्रेंड बंदगी कालरा और अर्शी खान शामिल थी।

हालांकि घर से बाहर जाते वक्त लव को इस बात का ज्यादा दुख नहीं हुआ क्योंकि उन्हें पता था कि उनके साथ नॉमीनेट हुए बाकी तीनों सेलेब्स हैं और उनकी बहुत फैन फॉलोइंग है।

अब घर में कुल 5 कंटेस्टेंट बचे हैं। देखना यह होगा कि कौन सा कंटेस्टेंट शो का विनर बनता है।

bigg boss 11,Salman Khan,luv tyagi,bandagi kalra,arshi khan,puneesh,akash dadlani,tv show,tv reality show,entertainment,gossips ,बिग बॉस,सलमान खान,लव त्यागी,अर्शी खान,बंदगी कालरा,पुनीश,आकाश डडलानी,एंटरटेनमेंट

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com