बिग बॉस 11 : Day 12 - PHOTOS हिना, सपना और अर्शी जेल के अंदर, हितेन ने अर्शी को बोला नागिन

By: Priyanka Maheshwari Sat, 14 Oct 2017 3:02:57

बिग बॉस 11 : Day 12 - PHOTOS हिना, सपना और अर्शी जेल के अंदर, हितेन ने अर्शी को बोला नागिन

सुबह 8:45 बजे: हिना, आकाश और पुनीश अब विकास को लेकर गॉसिप में लगे हैं। हिना कहती हैं कि वह अब सबसे मीठा बनने की कोशिश करेंगे। सबसे मीठी मीठी बातें करेगा। वो सबको मनिउपुलेट करेगा और मैं तो चाहती हूँ वो रोए।

सुबह 11:15 बजे : हिना सफाई करतें हुए हितेन से कहती है में जैसा करती थी वेसा करुँगी, में सब साफ़ करुँगी बाथरूम साफ़ करुँगी, किचन साफ़ करुँगी, अगर हितेन कप्तान होता तो जो हितेन कहता में करती। पर अब काम चोर लोग बोलेंगे यह करो वो करो, तब हितेन कहता है कि विकास एक हफ्ते के लिए कप्तान है जो भी वो कहेगा वो करना पड़ेगा, हितेन कहता है में हेल्प कर लेता हूँ मुझे काम करना है। हिना बोलती है कि आप कप्तान को बोलों वो आपको काम देगा।

दोपहर 12:15 बजे: लव और विकास सपना को लेकर बातें करते हैं। विकास काम के अलावा शिल्पा की खूबसूरती की भी तारीफें कर रहे। शिल्पा विकास से कहती हैं कि उन्हें बस गुस्सा बहुत जल्दी आता। विकास मानते हैं कि यह सच है। उन्होंने कहा कि वह मां को बहुत मिस कर रहे थे इसलिए वह इस हफ्ते इस घर से निकलने को तैयार थे। फिर इस बातचीत को काटते हुए विकास ने शिल्पा के बालों की तारीफ की।

दोपहर 2:30 बजे: विकास बिग बॉस का संदेश पढ़ते हैं। यहां कहा गया कि लग्ज़री बजट कार्य राजा-रानी के दौरान शिवानी और सपना का सोते रहना, आकाश, हिना और सब्यसाची का अंग्रेजी में बात करना और राजा द्वारा इन नियम उल्लंघनों की ओर ध्यान न देने के कारण बिग बॉस ने 2400 में से 1000 पॉइंट की कटौती के बाद 1400 पॉइंट्स का बजट दिया है, जो सिर्फ विजेता रही रेड टीम के लिए है। सदस्य उस बजट में से अपने लिए जरूरी सामान की छंटनी करते हैं ताकि 1400 पॉइंट्स में उनके लिए जरूरी सामान आ जाए। हिना लड़ती हैं कि उन्हें कॉफी किसी भी हाल में चाहिए।

दोपहर 3:00 बजे: अर्शी विकास को आवाज लगाती हैं। विकास से वह सपना की शिकायत करती हैं कि वह अपने प्लेट्स नहीं धोना चाहतीं। सपना कहती हैं कि वह बेडरूम भी साफ करें और बर्तन भी धोएं, यह नहीं चलेगा। विकास समझाते हैं कि अपने-अपने बर्तन खुद धोने हैं। आपको अपनी प्लेट साफ़ करनी पड़ेगी, तभी हिना बीच में कुछ बोलती है, विकास हिना को टोकते हुए बोलते है कि आपसे कोई बात नहीं कर रहा है आप वैसे भी आप अपने हिसाब से काम कर रही है। शिवानी बोलती है में बर्तन धो लेती हूँ तभी विकास बोलतें है शिवानी जी आप को बाथरूम ही साफ़ करना पड़ेगा। हिना आपको बाथरूम साफ़ नहीं करने देगी वो अपने हिसाफ से काम कर रही है।

इसके बाद घर के उन सदस्यों को चुनने की बारी आती है, जिन्हें जेल जाना होगा। विकास को विशेष अधिकार मिलता है किसी एक ऐसे कंटेस्टेंट को चुनने का। विकास ने हिना का नाम लिया। इसके बाद पड़ोसियों को भी किसी एक सदस्य को जेल की सजा के लिए चुनने का अधिकार दिया गया। पड़ोसी ज्योति का नाम लेना तो चाहते हैं लेकिन वह नहीं ले सकते। हालांकि, हिना खुश हो जाती हैं इस सजा पर।

जेल जाने को लेकर हिना-विकास, शिल्पा-अर्शी में जोरदार बहस होती है। विकास बातचीत में कह पड़ते हैं कि अर्शी ने सपना को जेल भेजने को कहा था, यह बात सपना सुन लेती है और जबरदस्त तरीके से भड़क जाती हैं। दिन में भी अर्शी ने मुझे नाचने वाली कहाँ था तब भी में चुप थी, अर्शी अपनी लिमिट क्रॉस कर रही है मैं इसका सिर फोड़ कर जहुंगी।

रात 8:30 बजे: पड़ोसी अर्शी को जेल में भेजना चाहते हैं। इन घरवालों को एक और नाम चुनना है जेल के लिए। सपना खड़ी होती हैं। सारे लोग कह रहे उन्हें कि चाहे जो हो जाए वह जेल के अंदर हाथ नहीं उठाएंगी। तीनों सदस्य 'बिग बॉस' के अगले आदेश तक काल कोठरी में रहेंगे। अंदर सपना और अर्शी की कुत्ते-बिल्लियों जैसी लड़ाई होती है। घर के अंदर के लोग हितेन को चिढ़ा रहे कि वह आज रात चैन की नींद सोएंगे। अर्शी और सपना को लड़ने ले रोकने की कोशिश करती हैं। हितेन मजा ले रहे यह बोलते हुए कि नागिन अंदर और सपेरा बाहर।

bigg boss 11,Salman Khan,hina khan,arshi khan,sapna chodhary,jail,bigg boss news ,बिग बॉस 11,बिग बॉस,सलमान खान,सपना चौधरी,हिना खान,अर्शी खान,जेल

bigg boss 11,Salman Khan,hina khan,arshi khan,sapna chodhary,jail,bigg boss news ,बिग बॉस 11,बिग बॉस,सलमान खान,सपना चौधरी,हिना खान,अर्शी खान,जेल

bigg boss 11,Salman Khan,hina khan,arshi khan,sapna chodhary,jail,bigg boss news ,बिग बॉस 11,बिग बॉस,सलमान खान,सपना चौधरी,हिना खान,अर्शी खान,जेल

bigg boss 11,Salman Khan,hina khan,arshi khan,sapna chodhary,jail,bigg boss news ,बिग बॉस 11,बिग बॉस,सलमान खान,सपना चौधरी,हिना खान,अर्शी खान,जेल

bigg boss 11,Salman Khan,hina khan,arshi khan,sapna chodhary,jail,bigg boss news ,बिग बॉस 11,बिग बॉस,सलमान खान,सपना चौधरी,हिना खान,अर्शी खान,जेल

bigg boss 11,Salman Khan,hina khan,arshi khan,sapna chodhary,jail,bigg boss news ,बिग बॉस 11,बिग बॉस,सलमान खान,सपना चौधरी,हिना खान,अर्शी खान,जेल

bigg boss 11,Salman Khan,hina khan,arshi khan,sapna chodhary,jail,bigg boss news ,बिग बॉस 11,बिग बॉस,सलमान खान,सपना चौधरी,हिना खान,अर्शी खान,जेल

bigg boss 11,Salman Khan,hina khan,arshi khan,sapna chodhary,jail,bigg boss news ,बिग बॉस 11,बिग बॉस,सलमान खान,सपना चौधरी,हिना खान,अर्शी खान,जेल

bigg boss 11,Salman Khan,hina khan,arshi khan,sapna chodhary,jail,bigg boss news ,बिग बॉस 11,बिग बॉस,सलमान खान,सपना चौधरी,हिना खान,अर्शी खान,जेल

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com