बिग बॉस 11 : टीवी की लाडली बहु हिना खान के मॉम-डैड का #VIDEO वायरल, देखे विडियो

By: Priyanka Maheshwari Fri, 12 Jan 2018 11:54:33

बिग बॉस 11 : टीवी की लाडली बहु हिना खान के मॉम-डैड का #VIDEO वायरल, देखे विडियो

बिग बॉस का 11वें सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। रविवार को होने वाले इसके ग्रैंड फिनाले के साथ ही इस सीजन के चैंपियन का फैसला भी हो जाएगा। इस फिनाले के लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। फिनाले वीक में न सिर्फ कंटेस्टेंट बल्कि घरवालें भी उन्हें जीताने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। हम बात कर रहे है हिना खान के मॉम-डैड की। बता दे, हिना खान बिग बॉस में हमेशा अपने बडबोलेपन के कारण हमेशा सुर्ख़ियों में रही। कभी उन्होंने साऊथ की एक्ट्रेस पर निशाना साधा तो कभी शिल्पा शिने को कॉल गर्ल करकर पुकारा। दरअसल, एक वीडियो हिना के इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया गया है, जिसमें हिना के मॉम-डैड अपनी बेटी के लिए वोट की अपील करते नजर आ रहे हैं। इस विडियो के जरिए हिना के पापा ने फैंस को याद दिलाया कि कैसे आपने अब तक हिना को अक्षरा के रोल में पसंद किया। अब बिग बॉस के घर के अंदर आपकी अक्षरा ने शानदार खेल दिखाया है। काफी ईमानदारी से हर टास्क में जीत हासिल की। हिना के पापा ने आगे कहा कि इसलिए आप उसे वोट करके अपना प्यार जताएं।

वही वोटिंग की बात की जाए तो मुंबई के एक मॉल में हुई लाइव वोटिंग के दौरान भी हिना के फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने मिला था। शिल्पा के बाद सबसे ज्यादा वोट हिना खान को ही मिले थे। उसके बाद तीसरे नंबर पर विकास रहे।

बता दे, फिनाले में अब दो दिन ही बचे है और हर कोई अपने कंटेस्टटेंट को जमकर वोट करने की तैयारी में लग गया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com